Bhagalpur: भागलपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक गोपाल मंडल भोजपुरी गाना ''बुलेट पर जीजा...'' पर नर्तकियों के साथ ठुमके लगाते और थिरकते नजर आ रहे हैं. माहौल बनते ही विधायक कुर्ता उठा-उठा कर नर्तकियों का साथ देते भी नजर आ रहे हैं.

रिसेप्शन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा वीडियो
बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो भागलपुर के सबौर के फतेहपुर गांव में आयोजित एक विवाह के रिसेप्शन पर आयोजित कार्यक्रम का है. विधायक गोपाल मंडल रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर देखा कि स्टेज पर नर्तकियां नृत्य कर रही हैं. फिर क्या था, विधायक जी फौरन स्टेज पर पहुंच गये.

नर्तकियों का हाथ पकड़ कर समां को बनाया रंगीन
विधायक गोपाल मंडल स्टेज पर पहुंचते ही थिरकने लगे. साथ ही ''दिलबर-दिलबर...'' और ''बुलेट पर जीजा...'' जैसे गाने पर नर्तकियों के साथ ठुमके भी लगाये. यही नहीं विधायक गोपाल मंडल नर्तकियों का हाथ पकड़ कर नृत्य करते हुए समां को और भी रंगीन कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने कार्यक्रम का वीडियो भी बनाया. अब यह वायरल हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने कॉल कर पूछा था कि ''आप नाचते क्यों हैं?''
इस संबंध में विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि ''संगीत सुनते ही मैं बेकाबू हो जाता हूं. मेरे पैर थिरकने लगते हैं.'' साथ ही उन्होंने हाल ही वायरल हुए वीडियो के बाद एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कॉल कर पूछा था कि ''आप नाचते क्यों हैं?'' फिर मैंने कहा कि ''कलाकार को नाचने से कोई नहीं रोक पाता.''