37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भागलपुर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का काम पांच महीने में होगा शुरू, जानें क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है.

भागलपुर. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद परिसदन में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसे मैं चार से पांच महीने में शुरू कराने का प्रयास करूंगा. शुरू में यह प्रोजेक्ट आठ करोड़ रुपये का था, जिसमें से छह करोड़ खर्च हो चुके हैं, दो करोड़ खर्च होने बाकी हैं. लेकिन अब इसको पूरा करने पर 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जमीन अच्छी नहीं रहने के कारण प्रोजेक्ट की लागत बढ़ गयी.

अब स्टूडेंट्स को बेंगलुरु व हैदराबाद नहीं जाना पड़ेगा

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट का 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, 40 प्रतिशत काम को पूरा कराने के लिए अगले महीने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के डीजी भागलपुर आयेंगे. इस पार्क परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया जायेगा. इसके पूरा होने के बाद यहां के स्टूडेंट्स को बेंगलुरु व हैदराबाद नहीं जाना पड़ेगा. निर्माण कार्य कर रही कंपनी के निदेशक एवं उनकी टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया.

स्टूडेंट्स को मिलेगा रोजगार

निरीक्षण करने आयी टीम के साथ एसटीपीआइ क्षेत्रीय कार्यालय भुवनेश्वर के अधिकारी भी मौजूद थे. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर बड़ी-बड़ी कंपनियां आकर स्टूडेंट्स को रोजगार देंगी. यहां 350 सॉफ्टवेयर इंजीनियर तैयार होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के पहले स्मार्ट सिटी का काम काफी पुअर है, यहां के काम को देखने के लिए अर्बन डेवलपमेंट विभाग की टीम आयेगी और राशि के सदुपयोग का आकलन करेगी.

राज्य सरकार अपने कोटे की नहीं दे रही है राशि

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. बिजली का काम पूरा हो गया है. 200 करोड़ से इस अस्पताल का काम हो रहा है. केंद्र सरकार ने 120 करोड़ रुपये जमा करा दिये हैं. राज्य सरकार अपने कोटे की राशि नहीं दे रही है. छह बार पत्र देने के बाद अब नया खाता खोलने के लिए कहा गया है.

राज्य सरकार नहीं दे रही केंद्र की योजनाओं को प्राथमिकता

काफी मशीनें आ गयी हैं, लेकिन विशेषज्ञ नहीं रहने के कारण स्टाॅल नहीं हो पा रही है. अस्पताल के लिए 394 पद सृजित किये गये हैं. अभी तक एक भी नियुक्ति नहीं हुई है. प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी से फिलहाल जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के डॉक्टरों की मदद से दो विभाग के आउटडोर को चालू कराने के लिए कहा गया है. कार्डियोलाजी व न्यूरो सर्जरी के चालू होने से लोगों को फायदा होगा. राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को खटाई में डाल दिया है.

प्रधानमंत्री के लिए पद खाली नहीं

मंत्री ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में एनडीए को 350 से अधिक सीटें आयेंगी. प्रधानमंत्री के लिए कोई पद खाली नहीं है. कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनेगी, बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी. जिससे बिहार नहीं संभल रहा है, वो देश क्या संभालेगा. मंत्री ने रामायण के संबंध में कहा कि जो लोग रामायण के खिलाफ बोल रहे हैं, वो पढ़े-लिखे मूर्ख हैं. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण संस्कार, संस्कृति व समाज को साथ लेकर चलने वाला होता है. जातिवाद व संप्रदाय की राजनीति करने वाले ही गलतबयानी कर रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में भारतीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष चंदन ठाकुर सहित कई पार्टी सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें