25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर में घर में घुसकर किसान की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Farmer Murder Nathnagar: नाथनगर थानाक्षेत्र के राघोपुर माधोपुर में बुधवार देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर सोये अवस्था में किसान की गोली मार हत्या कर दी.

Farmer Murder Nathnagar: नाथनगर थानाक्षेत्र के राघोपुर माधोपुर में बुधवार देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर सोये अवस्था में किसान की गोली मार हत्या कर दी. परिजनों को घटना की जानकारी सुबह मिली तो पुलिस को जानकारी दी गयी. मृतक की पहचान माधोपुर गांव निवासी मुकेश कुमार राकेश उर्फ फूलन शर्मा (50) के रूप में हुई है. सूचना पर डीएसपी सिटी 2 राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जांच की.

मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. उधर हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों व माधोपुर गांव के लोगों ने लगभग आधे घंटे तक माधोपुर- शहजादपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. लोगों ने आरोपित को गिरफ्तार करने का मांग कर रहे थे. एसपी को बुलाने की मांग भी कर रहे थे. हालांकि पुलिस और पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा समझाने पर लोग माने. उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Farmer Murder Nathnagar: पड़ोसी से चल रहा था साढ़े पांच डिसमिल जमीन का विवाद, हत्या का आरोप उसी पर

मृतक के पुत्र आशीष ने बताया कि पड़ोसी मिथुन मंडल, सागर मंडल सहित अन्य से साढ़े पांच डिसमिल जमीन की विवाद को लेकर अनबन चल रही थी. 15 दिन पहले इन लोगों ने पिता को मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था. तीन दिन पहले भी उन लोगों ने घर पर चढ़कर जान से मारने की धमकी दी थी. उन्हीं लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

Farmer Murder Nathnagar: अगर मारपीट के आवेदन पर कार्रवाई करती पुलिस तो नही होती हत्या

मृतक के परिजनों ने नाथनगर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी पक्ष ने तीन दिन पहले भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था. घटना की लिखित शिकायत दी गयी पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोप लगाया कि बुधवार रात में भी ग्यारह बजे के करीब आरोपित मिथुन मंडल गश्ती पदाधिकारी से बात कर रहा था. हालांकि नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने आरोप बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा पुलिस रात में वारंटी को गिरफ्तार करने गयी थी. शाहपुर से तीन और राघोपुर से एक वारंटी गिरफ्तार किया गया है.

Farmer Murder Nathnagar: नशीली पदार्थ छिड़कने की आशंका

मृतक मुकेश के पुत्र आशीष कुमार ने बताया कि वो लोग छत पर सोये थे. मां और पिता नीचे वाले घर में सोये थे. सुबह साढ़े पांच बजे के करीब चाची की नींद खुली. चाची ने इस दौरान देखा कि पिता के सिर में गोली लगी है. उन्होंने दौड़ कर जाकर सबको जगाया. आशीष ने बताया कि सुबह मां को झकझोर को जगाया, तब वह जगी. ऐसा लगता है अपराधियों ने पिता की हत्या के पहले मां को किसी नशीली पदार्थ को सुंघा दिया होगा.

Farmer Murder Nathnagar: डीएसपी ने आरोपित के घर छापेमारी कर तीन महिला को लिया हिरासत में

घटना के बाद पहुंचे डीएसपी राकेश कुमार ने आरोपित मिथुन मंडल और सागर मंडल के घर छापेमारी की. हालांकि सभी घर से फरार मिले. पुलिस ने पूछताछ के तीन महिला को हिरासत में लिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपित नशीले पदार्थ भांग का कारोबारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें