19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति के बाद एनक्वास टीम ने पूरा किया मूल्यांकन

डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति के बाद एनक्वास टीम ने पूरा किया मूल्यांकन

– आधी अधूरी तैयारी के बीच यूपीएचसी मोहद्दीनगर का कराया जा रहा था असेसमेंट – नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) की राज्यस्तरीय टीम ने बुधवार को शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर का मूल्यांकन पूरा किया. दरअसल, अस्पताल के पास कई माह से चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे. मंगलवार शाम को निरीक्षण के लिए आयी टीम काे जब डॉक्टर नहीं होने की जानकारी मिली, तब टीम ने नाराजगी जाहिर की. बिना तैयारी के मूल्यांकन करा रहे जिला स्वास्थ्य समिति ने आनन-फानन में एक महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति कर दी. मंगलवार को ही सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने एपीएचसी इशीपुर बाराहाट की आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रेखा कुमारी की प्रतिनियुक्ति शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर में कर दी. वहीं तत्काल ज्वाइन करने का निर्देश दिया. डॉ. रेखा ने बुधवार सुबह साढ़े दस बजे शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर में पहुंचकर योगदान दिया. इसके बाद टीम ने शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर का निरीक्षण किया. शहरी पीएचसी मोहद्दीनगर का निरीक्षण करने राज्यस्तरीय एनक्यूएसएस टीम के डॉ. राजीव व डॉ. अभिषेक कुमार पहुंचे थे. मौके पर जिला गुणवत्ता सलाहकार डॉ प्रशांत, जिले से अरबन कंसल्टेंट दयानंद मिश्र, पीएसआइ संस्था से नवीन राय समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें