11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: भागलपुर के इस गंगा घाट पर पैर रखते ही कुंड में समा रहे लोग, अनेकों मौत के बाद भी नींद में प्रशासन

भागलपुर के कहलगांव अंतर्गत बटेश्वरस्थान के श्मशान घाट के पास खतरनाक हो चुके स्नान घाट पर स्नान करने वालों के डूबने का सिलसिला जारी है. लेकिन प्रशासन अभी भी इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठा सका.

प्रदीप विद्रोही, कहलगांव (भागलपुर): जिला के कहलगांव अंतर्गत बटेश्वर स्थान स्थित श्मशान घाट के पास खतरनाक हो चुके स्नान घाट पर स्नान करने वालों के डूबने का सिलसिला जारी है. पिछले कुछ ही दिनों में बटेश्वर घाट पर सात और कहलगांव घाट पर दो की डूबने से जान जा चुकी है. दूसरी ओर जिला प्रशासन की उदासीनता का हाल यह है कि बार-बार के हादसे के बाद भी न तो सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है और न ही लोगों को खतरनाक घाटों पर जाने से रोकने का कोई उपाय.

बैरिकेड लगाने की खानापूर्ति

काफी हो-हल्ला और फ्लोटिंग बैरिकेडिंग कराने की मांग उठने के बाद बाद दो दिन पहले लुंज-पुंज बांस-बल्ले-बत्ती से गंगा में बैरिकेड लगाने की खानापूर्ति भर कर दी गयी, जिसके अधिक समय तक टिकने की उम्मीद नहीं की जा सकती. एसडीएम के निर्देश के बाद भी गंगा तट पर चौकीदारों की अबतक तैनाती नहीं हो पायी है.

लोगों के सुझाव

स्थानीय लोगों का कहना है कि खतरनाक हो चुके घाट पर फ्लोटिंग बैरिकेड कराने के साथ चेतावनी बोर्ड लगाये जाने की आवश्यकता है. पर्व-त्यौहार के मौकों पर झारखंड और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को इन घाटों पर जाने से रोकने के लिए कम से कम सुबह से दोपहर तक चौकीदार की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगायी जानी चाहिए.

Also Read: बिहार में जातीय जनगणना के क्या हैं मायने? क्या आरक्षण से है इसका लेना-देना, जानें तेजस्वी यादव की राय
हाल के हादसे

बटेश्वर स्थित कुंड में कुछ दिन पहले पीरपैंती के तीन भाइयों की मौत हो गयी थी. इससे पहले इसी घाट पर फौजी और उसके दो भांजों की डूबने से मौत हो गयी थी. कहलगांव स्थित शांति धाम घाट पर दो मासूम बहनों की डूबने से जान चली गयी. इतने हादसों के बाद भी न तो नगर पंचायत और न ही अनुमंडल प्रशासन की नींद टूट रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel