7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news भागलपुर ने कहलगांव को हरा कर शील्ड पर किया कब्जा

फाइनल मुकाबला हनी इलेवन भागलपुर व विक्की एलेवन कहलगांव की टीम के बीच हुआ. विक्की इलेवन को 67 रन से हरा हनी एलेवन ने शील्ड पर कब्जा जमाया.

सन्हौला ताड़र महाविद्यालय ताड़र के ऐतिहासिक मैदान पर पिछले कई दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को फाइनल मुकाबला हनी इलेवन भागलपुर व विक्की एलेवन कहलगांव की टीम के बीच हुआ. विक्की इलेवन को 67 रन से हरा हनी एलेवन ने शील्ड पर कब्जा जमाया. टॉस हार कर हनी इलेवन भागलपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 249 रनों की शानदार पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्की एलेवन कहलगांव की टीम ने 19.3 ओवर में 183 रन पर ही सभी विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच का खिताब नवीन व मैन ऑफ द सीरीज किट्टू को प्रो राजेश झा, सकलदेव मंडल, वरुण तांती व पंसस अभिनव सिंह ने संयुक्त रूप से दिया. अंपायर अंकुर कुमार सिंह, गंगा यादव थे. कमेंटेटर अनितेश कश्यप, चंद्रशेखर मिश्रा व रासिद आलम ने रोचक कमेंट्री की. स्कोरर मनीष झा व सौरव यादव थे. मुख्य आयोजनकर्ता के रूप में उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह है. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मंगल सिंह, अभिनव सिंह, मयंक सिंह, तापस झा, विवेक शर्मा के अलावा सैकड़ों खेल प्रेमी दूरदराज से लोग पहुंचे थे.

जयहिंद चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट : पूर्णिया ने खगड़िया को एक रन से हराया

बिहपुर. प्रखंड के लत्तीपुर के मैदान में जयहिंद चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन मैच खगड़िया बनाम पूर्णिया के बीच खेला गया. खगड़िया ने टास जीत कर कुल 142 रनों का लक्ष्य रखा. पूर्णिया ने 143 रन बना कर एक रन से जीत हासिल की. पूर्णिया के खिलाड़ी मो सहनवाज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया. टूर्नामेंट लत्तीपुर के समस्त ग्रामीणों की ओर से आयोजित किया जा रहा हैं .मौके पर अध्यक्ष पृथ्वीराज परवाना (कर्नल), सचिव संजय भगत, पंकज कुमार, अशोक अकेला, मनोज मार्शल ने बताया कि मुख्य अतिथि बिहपुर जमालपुर के मुखिया प्रत्याशी सह युवा नेता विपिन मंडल, डाॅ राजेश कुमार, भ्रमरपुर के कुंदन मिश्रा सहित कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने फीता काट मैच का उद्घाटन किया. अंपायर श्रवण राज, विपिन गर्ग, पल्लव पुष्प, ऐबी आनंद, कमेंट्री कन्हैया शर्मा, मोती, हक साहब, आजाद अंसारी, नवल किशोर महतो थे . आज का मुकाबला पटना बनाम कटिहार के बीच होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel