21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में बैंक, रेलवे, हेल्थ कर्मी, बच्ची समेत 161 लोग कोरोना पॉजिटिव, हजार के करीब पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

भागलपुर में दो बैंक कर्मी, दो सदर अस्पताल के कर्मचारी, एक तीन साल की बच्ची समेत सोमवार को जिले में 161 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. इसमें 133 लोग शहरी क्षेत्र के हैं, जो संक्रमण के चपेट में आ गये हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 10943 हो गया है, जबकि अब तक 94 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जबकि 9914 कोरोना मरीज ठीक हो चुके है. सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 939 हो गया है.

भागलपुर में दो बैंक कर्मी, दो सदर अस्पताल के कर्मचारी, एक तीन साल की बच्ची समेत सोमवार को जिले में 161 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. इसमें 133 लोग शहरी क्षेत्र के हैं, जो संक्रमण के चपेट में आ गये हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 10943 हो गया है, जबकि अब तक 94 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जबकि 9914 कोरोना मरीज ठीक हो चुके है. सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 939 हो गया है.

रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, आरपीएम कार्यालय के कर्मी भी संक्रमित

सिविल सर्जन ने बताया कि आदमपुर निवासी 25 साल का युवक व खंजरपुर की 31 साल की महिला कोरोना संक्रमित हो गयी है. ये दोनों ग्रामीण बैंक घंटाघर के कर्मी है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर 45 साल का कर्मी, सदर अस्पताल में 25 साल व 30 साल का स्वास्थ्यकर्मी, आरपीएम कार्यालय का 36 साल का कर्मचारी व रेकाबगंज निवासी 58 साल का एक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, तो खंजरपुर में एक 42 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया है.

तिलकामांझी में तीन 14 साल की सगी बहन समेत 17 लोग पॉजिटिव :

तिलकामांझी में तीन व 14 साल की सगी बहन समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये है. इनमें 26, 31, 23, 20, 22, 37 साल का युवक, 30, 39 साल की महिला, 52 साल का अधेड़, 75 साल का बुजुर्ग, 13 व 16 साल की किशोरी, जेल रोड जवारीपुर में 56 साल की महिला, 42 साल का युवक, पीटी स्कूल के पास तिलकामांझी में 31 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव है. भीखनपुर में नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसमें सात साल का बच्चा, 29, 41 साल का युवक, 46 व 56 साल का अधेड़, 24 व 43 साल की महिला, 60 साल के दो बुजुर्ग कोरोना संक्रमित हैं.

Also Read: घंटों तक इलाज नहीं मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव महिला ने तोड़ा दम, प्रधान सचिव की चेतावनी से भी नहीं बदले हालात
कोतवाली व आदमपुर में सात-सात व रेलवे स्टेशन के छह संक्रमित मिले:

कोतवाली क्षेत्र में 36, 25, 26, 40 साल का युवक, 30 साल की महिला, कोतवाली चौक निवासी 20 साल का युवक व 46 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव हुई है. आदमपुर में 24, 30, 33, 34, 43 व 45 साल का युवक, 56 साल की महिला कोरोना संक्रमित हुई है. रेलवे स्टेशन के 31, 44, 45 साल का युवक और 48, 50, 56 साल का अधेड़ कोरोना संक्रमित हो गया है. इशाकचक में 66 साल के बुजुर्ग, 58 साल की महिला, 43, 20 व 38 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

डीएन सिंह रोड, लोदीपुर, अलीगंज व बरारी में चार-चार कोरोना पॉजिटिव मिले :

डीएन सिंह रोड में 46 साल की महिला, 49 साल का अधेड़, 79 साल का बुजुर्ग व 35 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. लोदीपुर में 28 साल का युवक, 47 साल का अधेड़, 50 साल की महिला और बसंतपुर लोदीपुर में 42 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. अलीगंज में 67 साल के बुजुर्ग, 45 साल के दो युवक व 37 साल का युवक, बरारी में 28 व 41 साल का युवक, तीन साल का बच्चा व पांच साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव हो गयी है.

काजवली चक, महादेव टॉकीज क्षेत्र व जैन मंदिर से जुड़े तीन-तीन लोग कोरोना पॉजिटिव :

काजवली चक में 32 व 41 साल का युवक व 57 साल की महिला और महादेव टॉकीज के पास 57 साल का अधेड़, 30 व 53 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. जैन मंदिर से जुड़े 58 व 48 साल की महिला व 34 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

आठ मोहल्ले में दो-दो संक्रमित:

मुंदीचक में 30 व 39 साल का युवक, तातारपुर में 17 साल का किशोर व 30 साल की महिला, कमलनगर कॉलोनी मिरजानहाट में 18 साल की युवती व मिरजानहाट निवासी 40 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. लालूचक अंगारी में 38 साल का युवक, अभिलाषा भवन के समीप लालूचक निवासी 52 साल की महिला, छोटी खंजरपुर में 55 साल की महिला, 56 साल का अधेड़, वार्ड नंबर 31 के हरिजन टोला में 56 साल की महिला व 30 साल का युवक, खरमनचक में 43 साल के दो युवक, खलीफाबाग में 36 साल का युवक व 45 साल की महिला कोरोना संक्रमित हो गये है.

23 मोहल्ले में एक-एक पॉजिटिव :

आरपी रोड निवासी 47 साल की महिला, चुनिहारी टोला निवासी 36 साल की महिला, सुजागंज में 31 साल का युवक, अशोक टॉवर में रहने वाले 71 साल के बुजुर्ग, आनंदी मिश्रा लेन हाउस नंबर 12 निवासी 37 साल का युवक, हसनगंज निवासी 50 साल की महिला, लाल कोठी निवासी 48 साल का अधेड़, सिकंदरपुर निवासी 36 साल का युवक, ज्योति बिहार कॉलोनी में 29 साल का युवक, जीरोमाइल में 60 साल के बुजुर्ग, लहेरी टोला निवासी 38 साल का युवक, परबत्ती निवासी 30 साल का युवक, हबीबपुर निवासी 37 साल का युवक, विक्रमशिला कॉलोनी निवासी 51 साल के अधेड़, रेलवे कॉलोनी निवासी 45 साल का युवक, मोजाहिदपुर निवासी 24 साल का युवक, हनुमानघाट निवासी 45 साल का युवक, नीलकंठनगर निवासी 45 साल की महिला, मोहद्दीनगर निवासी 38 साल का युवक, साहेबगंज निवासी 42 साल की महिला, रेकाबगंज निवासी 50 साल की महिला व कमलानगर निवासी 62 साल की महिला बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव हो गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें