29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर में सात डॉक्टर, पुलिस कर्मी समेत 325 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 138 मरीजों ने कोरोना को दी मात

शनिवार को भागलपुर जिले में 325 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. इसमें शहरी क्षेत्र में रहनेवाले 111 लोग शामिल हैं. इसके अलावा तीन लोग, जो बिहार के बाहर के हैं और यहां आकर कोरोना जांच करायी थी, वो भी पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 12978 हो गयी है. जबकि शनिवार को जिले में रहने वाले सात लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गयी. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 112 हो गयी है. वहीं सुखद बात यह है कि कोरोना के 138 मरीज ठीक हो गये हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 10370 हो गयी है, कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 2496 हो गयी है. दूसरी ओर कोरोना रिकवरी रेट बढ़ कर 79.90 प्रतिशत हो गयी है.

शनिवार को भागलपुर जिले में 325 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. इसमें शहरी क्षेत्र में रहनेवाले 111 लोग शामिल हैं. इसके अलावा तीन लोग, जो बिहार के बाहर के हैं और यहां आकर कोरोना जांच करायी थी, वो भी पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 12978 हो गयी है. जबकि शनिवार को जिले में रहने वाले सात लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गयी. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 112 हो गयी है. वहीं सुखद बात यह है कि कोरोना के 138 मरीज ठीक हो गये हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 10370 हो गयी है, कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 2496 हो गयी है. दूसरी ओर कोरोना रिकवरी रेट बढ़ कर 79.90 प्रतिशत हो गयी है.

सर्जरी विभाग के सात डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव :

सिविल सर्जन ने बताया कि शनिवार को मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग के सात डॉक्टर, 35 साल की एक स्टॉफ नर्स समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. तिलकामांझी बस स्टैंड के 29 व 21 साल के पुरुष व 37 साल की महिला स्टॉफ कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं.

तिलकामांझी में 17, आदमपुर में 10 पॉजिटिव :

तिलकामांझी में 51 साल के दो, 52 व 56 साल के दो, 65 व 72 साल के के पुरुष सहित 18, 25, 26, 30 व 35 साल के युवक, 25, 27, 29, 40 व 45 और 65 साल की महिला संक्रमण का शिकार हुए हैं. आदमपुर में 38 साल के दो और 31, 32, 36 व 40 साल का युवक, 58 व 55 साल के पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. आदमपुर में एक ही परिवार की 48 साल की महिला व नौ साल का बच्चा संक्रमित हो गया है.

Also Read: बिहार के बांका जिले में लापरवाही का बड़ा खेल, सरकारी अस्पताल में सफाई कर्मी कर रहे हैं कोरोना की जांच
बरारी – लालूचक में पांच-पांच तो मशाकचक, पुलिस लाइन में चार पॉजिटिव :

बरारी में 71 साल की महिला, 30 साल की युवती, 65 साल के पुरुष और 27, 31 व 35 साल के युवक पॉजिटिव मिले हैं. लालूचक में 26 साल की युवती, 23 साल का युवक और 41 साल का पुरुष, जबकि 60 साल के बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मशाकचक में एक ही परिवार का 40 साल का पुरुष व 40 साल की महिला, जबकि इसी मोहल्ले की 40 साल की महिला व 55 साल का पुरुष कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं. इशाकचक में 21, 22 व 30 साल का युवक और 25 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. पुलिस लाइन में 21 व 32 साल के युवक, 57 साल का पुरुष व 21 साल की युवती कोरोना शिकार हो गये हैं. जीरोमाइल में एक ही परिवार के 43 व 29 साल के युवक व इसी क्षेत्र का 45 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

15 मोहल्लों में दो-दो पॉजिटिव :

मिरजानहाट में 70 साल का बुजुर्ग, 36 साल का युवक, भीखनपुर में 38 साल की महिला, 37 साल का युवक, सराय में 22 साल की महिला व एक साल का बच्चा, मुंदीचक में 22 साल की युवती, डिक्शन मोड़ मुंदीचक में 20 साल की युवती, रेलवे कॉलोनी में 30 साल की महिला व उसका दस साल का बेटा, लोदीपुर में 30 साल की महिला व 28 साल का युवक, मारवाड़ी टोला लेन में 72 साल के बुजुर्ग व 44 साल का युवक, अलीगंज में 20 साल का युवक, छह साल का बच्चा, मानिक सरकार में 25 साल का युवक व 30 साल की महिला, शिवपुरी कॉलोनी में 42 साल की महिला व 15 साल का किशोर, गोलाघाट में 50 साल का अधेड़ व 21 साल का युवक, खलीफाबाग में एक ही परिवार के 52 साल का पुरुष व 17 साल का किशोर, तातारपुर में 25 साल का युवक व 17 साल का किशोर, डीआइजी कोठी में 42 साल की महिला व 38 साल का युवक, कोतवाली चौक में 22 साल का युवक व 60 साल का बुजुर्ग कोरोना का शिकार हो गये हैं.

13 मोहल्लों में एक-एक पॉजिटिव :

खरमनचक में 56 साल पुरुष, छोटी खंजरपुर में 21 साल का युवक, तुलसीनगर में 59 साल पुरुष, आनंद विहार में 19 साल का युवक, उर्दू बाजार में 32 साल का युवक, सिकंदरपुर में 32 साल का युवक, परबत्ती में 44 साल का युवक, लहेरी टोला में 42 साल का युवक, नया बाजार में 29 साल का युवक, बूढ़ानाथ में 23 साल का युवक, मायागंज में 59 साल की महिला, संतनगर में 35 साल का युवक, आकाशवाणी चौक में 34 साल की महिला पॉजिटिव हो गये हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें