9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: भागलपुर में पांव पसारता कोरोना, ADM, JLNMCH के हेल्थ मैनेजर से लेकर डॉक्टर तक संक्रमित

भागलपुर में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसारता जा रहा है. सोमवार को जांच रिपोर्ट सामने आयी तो जिले के एडीएम व मायागंज अस्पताल के हेल्थ मैनेजर समेत कई डॉक्टर भी पॉजिटिव पाए गये.

भागलपुर में सोमवार को हुए कोरोना जांच में 35 लोग संक्रमण का शिकार हो गये. इसमें 11 कोरोना पॉजिटिव दूसरे जिले के हैं. 6 भागलपुर शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं तो 18 विभिन्न प्रखंड के हैं. वहीं जिले में 53 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है. सोमवार को एडीएम भागलपुर, मायागंज अस्पताल के हेल्थ मैनेजर, सबौर व सुल्तानगंज अस्पताल के एक-एक चिकित्सक तो सबौर का हेल्थ मैनेजर संक्रमण का शिकार हो गये.

एडीएम समेत शहर में आधा दर्जन पॉजिटिव

सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा के अनुसार भागलपुर के 57 वर्षीय एडीएम , मायागंज अस्पताल के 32 वर्षीय हेल्थ मैनेजर, 50 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये. मुंदीचक निवासी 13 साल की लड़की, हुसैनाबाद में 45 साल की महिला और तिलकामांझी में 44 साल की महिला संक्रमण का शिकार हो गयी.

वहीं सिवान जिले के हुसैनगंज का 30 वर्षीय डॉक्टर, झारखंड प्रदेश के गोड्डा जिले का 85 वर्षीय बुजुर्ग, बांका जिले के खैरा गांव में 60 साल की महिला बुजुर्ग, कटोरिया में 17 व एक साल के सगे भाई, मेहना में 56 साल की महिला, लस्करी में 58 साल का अधेड़ और राजापुर में 21 साल का युवक कोरोना का शिकार हो गया है. वहीं मुंगेर माधोपुर में 78 साल के बुजुर्ग, तारापुर में आठ साल का बच्चा व हवेली खड़गपुर में 15 साल की किशोरी पॉजिटिव हो गयी है.

Also Read: Bihar: झूठे मुकदमे में कोई आपको फंसाए, जमीन पर जबरन कर ले कब्जा, एक्सपर्ट से जानें राहत का रास्ता
सबौर की महिला डॉक्टर व सुलतानगंज के प्रभारी पॉजिटिव

पीरपैंती बाजार में 35 साल की महिला, पीरपैंती गोविंदपुर में 65 साल की महिला बुजुर्ग, दुलदुलिया में 30 साल की महिला, हीरानंद में 61 साल की महिला बुजुर्ग, कहलगांव टोला में 22 साल की महिला, पीएचसी सबौर की 55 वर्षीय महिला डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाइ गयी.

सबौर पीएचसी के 51 वर्षीय हेल्थ मैनेजर व सबौर निवासी 44 साल का युवक , रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज के 28 वर्षीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सुल्तानगंज गंगापुर में 65 साल के बुजुर्ग, नाथनगर रामसेर वार्ड नंबर 19 में 52 साल का अधेड़, नाथनगर में 35 साल की महिला , बिहपुर मड़वा में 42 साल की महिला, कहलगांव जगन्नाथपुर में 60 साल की महिला बुजुर्ग और इस्माइलपुर परबत्ता में रहने वाली 12 साल की बच्ची संक्रमण का शिकार हो गयी है .

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel