खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर के तत्वावधान में प्रमंडल स्तरीय विद्यालय फुटबॉल, हैंडबॉल और खो-खो प्रतियोगिता तीसरे दिन शुक्रवार को सैंडीस कंपाउंड एवं खेल भवन भागलपुर में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में भागलपुर और बांका के स्कूलों के बीच विभिन्न वर्गों में मुकाबले हुए.
हैंडबॉल
फुटबॉल
अंडर-14 बालक वर्ग में भागलपुर ने 1-0 से जीत दर्ज की, जबकि अंडर-17 बालक वर्ग में ट्राई ब्रेकर में भागलपुर ने 5-4 से जीत हासिल की.
खो-खोइनकी रही उपस्थित
कार्यक्रम में जिला फुटबॉल संघ के फारूक आजम, असर आलम, फैसल खान, संजीव कुमार राय, गोपाल कुमार, रंजीत कुमार, मनोज मंडल, विजन मजीद, जिला हैंडबॉल संघ के संजय कुमार, विक्रम कुमार, सुमन कुमार, राजा कुमार, कुंदन कुमार, जिला खो-खो संघ के मानस कुमार यादव, रजनीश कुमार, सुजीत कुमार, राजा इन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार और जिला खेल कार्यालय के सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, अमीर खान और सुनील कुमार शर्मा उपस्थित रहे. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

