21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: बंगाली महिलाओं ने खेला सिंदूर, मां दुर्गा को दी विदाई

दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी व खरमनचक स्थित बांग्ला विधि-विधान वाले पूजा स्थान पर दशमी पर निकली विसर्जन शोभायात्रा

-दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी व खरमनचक स्थित बांग्ला विधि-विधान वाले पूजा स्थान पर दशमी पर निकली विसर्जन शोभायात्रा- कृत्रिम तालाब में नम आंखों के साथ मां की प्रतिमा का किया विसर्जन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

नौ दिनों के पूजन के बाद सोमवार को विदाई बेला में आसछे बोछोर आबार एसो मां…की कामना लेकर चैती दुर्गा मां को विदाई दी गयी. मशाकचक दुर्गाबाड़ी, मानिक सरकार घाट रोड कालीबाड़ी व खरमनचक स्थित बांग्ला पूजा स्थान में दशमी पर सुहागन महिलाओं ने सिंदूर दान के साथ एक-दूसरे को सिंदूर लगाते हुए मां को विदा किया. इस दौरान अखंड सौभाग्य की कामना की गयी. दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी व खरमनचक में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को मायागंज अस्पताल के पीछे स्थित कृत्रिम तालाब में कर दिया गया. इससे पहले सिंदूर खेला के दौरान जमकर महिलाओं की भीड़ उमड़ी. दुर्गाबाड़ी में महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. तीनों स्थानों की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा मानिक सरकार, आदमपुर से तिलकामांझी के रास्ते कृत्रिम तालाब तक पहुंची. आयोजन में दुर्गाबाड़ी के सचिव सुजय सर्वाधिकारी, सुप्रतीम पाल, निरूपमकांति पाल, मानवेंद्र राय, डॉ अंजना राय, बॉबी देवनाथ, नमीता पाल, पंपी सर्वाधिकारी, गौतम बनर्जी, पृथिश राय, सुभंकर बागची आदि का योगदान रहा.

कालीबाड़ी में भी सिंदूर खेला गया, विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. आयोजन में कालीबाड़ी पूजा समिति की ओर से अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, महासचिव बिलास कुमार बागची, परिमल कंसविक, बाबू मुखर्जी, रघुनाथ घोष, तापस घोष, पार्थो घोष, जयजीत दत्ता, अमित रक्षित, दीपलेखा घोष, सुजाता बनिक, कविता दास, रीता घोष, सुनंदा रक्षित, रीता घोष, निश्चय दास, अमन कुमार, कंचन सरकार आदि उपस्थित थे. खरमनचक में स्थापित प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गयी. यहां पूजन व विसर्जन का संचालन पंडित शुभाशीश लाहिड़ी ने किया.वैदिक विधि वाले पूजा स्थानों पर हुआ कलश का विसर्जनशहरी क्षेत्र के वैदिक विधि वाले पूजा स्थानों नाथनगर कर्णगढ़, मोहनपुर नरगा, बूढ़ानाथ, मानिकपुर, अलीगंज, तिलकामांझी, महमदाबाद आदि स्थानों पर मां दुर्गा की दशमी पूजा धूमधाम से हुई. यहां कलश का विसर्जन किया गया. प्रतिमा विसर्जन कहीं मंगलवार को किया जायेगा, तो कहीं बुधवार को किया जायेगा. मानिकपुर में प्रसाद का विसर्जन किया गया. मोहनपुर नरगा में मेला का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel