– बीसीए ने मामले में भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन को भेजा रोक का पत्रबिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आइपीएल के तर्ज पर चल रहे भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन चार पर रोक लगा दी है. इसे लेकर मंगलवार को बीसीए ने पत्र जारी किया है. मामले में भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन को भी पत्र भेजा है. बीसीए ने जारी पत्र में कहा कि भागलपुर क्रिकेट लीग अनधिकृत और गैर-मान्यता प्राप्त है. पंजीकृत खिलाड़ियों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के किसी भी आयोजन में भाग न लें. उल्लंघन करने पर बीसीए नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. पत्र जारी होने के बाद प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी कुछ बोलने से बच रहे हैं. स्टेडियम आने से भी बच रहे हैं.
दरअसल, दो दिन पहले बीसीए के निर्देश पर स्टेडियम में चल रहे बीसीएल सीजन-चार पर रोक लगा दिया गया था. सूत्रों के अनुसार मामले को लेकर कुछ लोग बीसीए के सचिव से बात करने के लिए सोमवार को पटना गये थे. बीसीए के अधिकारी से उनलोगों की मंगलवार को वार्ता हुई. भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के अनुसार बीसीए के अधिकारी ने लीग कराने पर पूरी तरह रोक लगा दी. साथ ही पत्र भी जारी कर दिया है. सूत्रों के अनुसार बीसीए से आदेश मिलने पर ही लीग आयोजित किया जा सकता है. ऐसे में अगर मैच होता है. इसमें खिलाड़ी खेलते हैं, तो उन पर बीसीए से लंबे समय तक के लिए बैन लगा सकता है.लीग की मान्यता को लेकर आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई से की शिकायत
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष आदित्य वर्मा ने बीसीएल सीजन चार के लिए बीसीए से मान्यता नहीं लेने का आरोप लगाया था. साथ ही आरोप लगाया था कि बीसीए से बिना आदेश लिये खिलाड़ियों की नीलामी करायी गयी. इसके अलावा प्रतियोगिता को लेकर कई नियम का हवाला देते हुए बीसीएल लीग के आयोजन को अनधिकृत और गैर-मान्यता प्राप्त का भी आरोप लगाया था. इस बाबत उन्होंने बीसीसीआई को लिखित शिकायत की थी. आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई से पूछा था कि बीसीएल लीग के लिए मान्यता ली गयी है. बीसीसीआई ने मामले में बीसीए से जानकारी मांगी. बीसीए के अधिकारी ने कहा कि लीग को लेकर कोई मान्यता नहीं दी गयी है. इसे लेकर बीसीए ने भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व अध्यक्ष को पत्र लिखकर जानकारी मांगी. जिला एसोसिएशन के सचिव ने जवाब में बीसीए को बताया था कि यहां से मान्यता नहीं दी गयी. सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से आयोजन पर रोक लगा दी गयी है.प्रतियोगिता में कुल 136 खिलाड़ी ले रहे थे भाग
बीसीएल लीग में आठ टीमों में कुल 136 खिलाड़ी भाग ले रहे थे. दूसरी तरफ आदित्य वर्मा ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा कि बीसीएल में 18 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, यूपी, हिमाचल प्रदेश व मुंबई से जुड़े हैं. लीग के मैच का यूट्यूव पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था. जबकि नियम है कि लीग कराने व सीधा प्रसारण के लिए अनिवार्य रूप से बीसीसीआई से मान्यता लेना होता है. मामले में बीसीए के अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाया था. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

