भागलपुर में दो विश्वविद्यालय हैं. इसमें एक बिहार कृषि विवि सबौर व दूसरा तिलकामांझी भागलपुर विवि शामिल है. इसमें बीएयू की वेबसाइट प्रतिदिन अपडेट किया जा रहा है, तो टीएमबीयू का एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अपडेट नहीं किया गया है. टीएनबीयू की वेबसाइट पर आज भी कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, रजिस्ट्रार प्रो विकास चंद्र व कुलपति प्रो जवाहर लाल हैं. जबकि विवि के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा व रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे हैं. वेबसाइट पर प्रो पूर्वे को सेंट्रल लाइब्रेरी के प्रभारी निर्देशक व परीक्षा नियंत्रक डॉ आंनद कुमार झा है. ऐसी कई गड़बड़ी वेबसाइट में है. मामले में विवि की वेबसाइट के जिम्मेदार प्रो निसार अहमद से उनका पक्ष लेना की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
विद्यार्थियों से जुड़े सूचना तक नहीं
आइक्यूएसी की भी नहीं है जानकारी
टीएमबीयू के नैक मूल्यांकन से संबंधित कोई जानकारी नहीं है. वेबसाइट पर आइक्यूएसी का ऑप्सन है. बड़े मुश्किल से खुल रहा है, लेकिन नैक मूल्यांकन को लेकर विवि में अबतक की गयी तैयारी का कोई अपडेट नहीं है. इसके अलावा विवि के शिक्षकों से संबंधित जानकारी भी नहीं है. कुल मिलाकर विवि की वेबसाइट सफेद हाथी बन कर रह गया है.
छात्र नेताओं ने कहा, विद्यार्थियों को होती है परेशानीकोट
बिहार कृषि विवि सबौर की वेबसाइट प्रतिदिन अपडेट किया जाता है, ताकि विद्यार्थियों को विवि की तमाम गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सके. साथ ही विद्यार्थियों से जुड़े तमाम चीजों को गंभीरता से अपडेट किया जाता है, ताकि उन्हें परेशानी नहीं हो.
डॉ राजेश कुमार, पीआरओ बीएयूविवि की वेबसाइट को लेकर शिकायत मिल रही है. अपडेट नहीं किया गया है. विद्यार्थियों से संबंधित कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रार कार्यालय में आकर जानकारी लेते है. मामले में प्रभारी कुलपति को अवगत कराया जायेगा. उनके निर्देश के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
प्रो रामाशीष पूर्वे, रजिस्ट्रार टीएमबीयू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

