9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बीएयू की बेवसाइट प्रतिदिन हो रहा अपडेट, तो टीएमबीयू का एक साल से नहीं हुआ

भागलपुर में दो विश्वविद्यालय हैं. इसमें एक बिहार कृषि विवि सबौर व दूसरा तिलकामांझी भागलपुर विवि शामिल है

भागलपुर में दो विश्वविद्यालय हैं. इसमें एक बिहार कृषि विवि सबौर व दूसरा तिलकामांझी भागलपुर विवि शामिल है. इसमें बीएयू की वेबसाइट प्रतिदिन अपडेट किया जा रहा है, तो टीएमबीयू का एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अपडेट नहीं किया गया है. टीएनबीयू की वेबसाइट पर आज भी कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, रजिस्ट्रार प्रो विकास चंद्र व कुलपति प्रो जवाहर लाल हैं. जबकि विवि के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा व रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे हैं. वेबसाइट पर प्रो पूर्वे को सेंट्रल लाइब्रेरी के प्रभारी निर्देशक व परीक्षा नियंत्रक डॉ आंनद कुमार झा है. ऐसी कई गड़बड़ी वेबसाइट में है. मामले में विवि की वेबसाइट के जिम्मेदार प्रो निसार अहमद से उनका पक्ष लेना की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

विद्यार्थियों से जुड़े सूचना तक नहीं

विवि की वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं से जुड़ी एक भी जानकारी नहीं है. नामांकन, परीक्षा फॉर्म, परीक्षा की तिथि आदि के बारे में कोई अपडेट जानकारी नहीं है. वर्ष 2023 में अपलोड की गयी जानकारी ही विद्यार्थियों को मिल रही है. इसके अलावा विवि, पीजी विभागों व संबंधित इकाई को लेकर किसी तरह की सूचना वेबसाइट पर नहीं दी गयी है.

आइक्यूएसी की भी नहीं है जानकारी

टीएमबीयू के नैक मूल्यांकन से संबंधित कोई जानकारी नहीं है. वेबसाइट पर आइक्यूएसी का ऑप्सन है. बड़े मुश्किल से खुल रहा है, लेकिन नैक मूल्यांकन को लेकर विवि में अबतक की गयी तैयारी का कोई अपडेट नहीं है. इसके अलावा विवि के शिक्षकों से संबंधित जानकारी भी नहीं है. कुल मिलाकर विवि की वेबसाइट सफेद हाथी बन कर रह गया है.

छात्र नेताओं ने कहा, विद्यार्थियों को होती है परेशानी

एबीवीपी के वरीय नेता कुणाल पांडे, छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव, आइसा के छात्र नेता प्रवीण कुशवाहा व छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विवि अध्यक्ष हृषिकेश प्रकाश ने कहा कि वेबसाइट अपडेट नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को समय से सूचना नहीं मिलती है. साइट खोलने पर पुरानी ही जानकारी मिलती है. छात्र नेताओं ने कहा कि बाहर के विद्यार्थियों ने भी कई बार शिकायत की है कि अपडेट जानकारी नहीं मिलती है. मामले को लेकर रजिस्ट्रार से मिल कर वेबसाइट को अपडेट कराने की मांग करेंगे.

कोट

बिहार कृषि विवि सबौर की वेबसाइट प्रतिदिन अपडेट किया जाता है, ताकि विद्यार्थियों को विवि की तमाम गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सके. साथ ही विद्यार्थियों से जुड़े तमाम चीजों को गंभीरता से अपडेट किया जाता है, ताकि उन्हें परेशानी नहीं हो.

डॉ राजेश कुमार, पीआरओ बीएयू

विवि की वेबसाइट को लेकर शिकायत मिल रही है. अपडेट नहीं किया गया है. विद्यार्थियों से संबंधित कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रार कार्यालय में आकर जानकारी लेते है. मामले में प्रभारी कुलपति को अवगत कराया जायेगा. उनके निर्देश के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

प्रो रामाशीष पूर्वे, रजिस्ट्रार टीएमबीयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel