18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बीएयू :10 स्टार्टअप के साथ समझौता पर हस्ताक्षर

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सबौर एग्री इनक्यूबेटर ने कृषि क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने को लेकर 10 नये स्टार्टअप के साथ समझौता ज्ञापन पर शुक्रवार को हस्ताक्षर हुआ.

सबौर बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सबौर एग्री इनक्यूबेटर ने कृषि क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने को लेकर 10 नये स्टार्टअप के साथ समझौता ज्ञापन पर शुक्रवार को हस्ताक्षर हुआ. इन स्टार्टअप को कृषि उद्यमिता अभिविन्यास कार्यक्रम और स्टार्टअप एग्री-इनक्यूबेशन कार्यक्रम के तहत 140 लाख से अधिक का आवंटन उपलब्ध कराया गया है. इस पहल का उद्देश्य कृषि-तकनीक क्षेत्र में नवीन समाधानों को बढ़ावा देना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है. किसानों के उत्थान के लिए होगा कार्य ड्रोन तकनीक सटीक खेती और स्वचालन को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए ड्रोन, स्मार्ट कृषि अवसंरचना फसल की पैदावार में सुधार के लिए तकनीकी समाधान, फ्लैक्स सीड-आधारित उत्पाद में प्राकृतिक कॉस्मेटिक उत्पाद जैसे हस्तनिर्मित साबुन, वित्तीय सहायता मंच में किसानों को सतत कृषि प्रथाओं के लिए वित्तीय सहायता, कृषि अपशिष्ट प्रबंधन में अपशिष्ट को ब्रिकेट्स में बदलकर पर्यावरण अनुकूल ईंधन का उत्पादन कृषि मोबाइल एप्लिकेशन के तहत फसल निगरानी, कीट प्रबंधन और बाजार संपर्क समाधान, कृषि मशीनरी में महिलाओं के अनुकूल उपकरण जैसे इलेक्ट्रिक संचालित चारा कटर और मक्का थ्रेशर आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में योगदान इन स्टार्टअप ने सामूहिक रूप से 50 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया है. जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है. बेहतर भविष्य के लिए संभावनाएं अपार एओपी और एसएआइपी के तहत प्राप्त आवंटन से इन स्टार्टअप को अपने उत्पादों और सेवाओं का विस्तार करने में सहायता मिलेगी, जिससे भारत के किसानों को आधुनिक तकनीकी समाधान प्राप्त होंगे. सबएग्रीस कृषि नवाचार और उद्यमशीलता का केंद्र सबएग्रीस, बीएयू के अंतर्गत संचालित एक प्रमुख एग्री-इनक्यूबेटर है, जो कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ पारंपरिक कृषि पद्धतियों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कोट— सबएग्रीस ने कृषि नवाचार में अपनी भूमिका को और सशक्त किया है. यह 10 स्टार्टअप किसानों की आय में वृद्धि और कृषि को लाभकारी व्यवसाय के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करना है. डॉ डीआर सिंह, कुलपति,बीएयू,सबौर सबएग्रीस ने अपनी स्थापना के बाद से 100 से अधिक स्टार्टअप को इनक्यूबेट कर कृषि उद्यमियों को सशक्त बनाया है. नए स्टार्टअप के साथ यह साझेदारी कृषि पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार और रोजगार के अवसरों को प्रोत्साहित करेगा. हमारा उद्देश्य न केवल कृषि तकनीक को बढ़ावा देना है, बल्कि ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना भी है. डॉ अनिल कुमार सिंह, नोडल ऑफिसर ,सबएग्रीस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel