18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur-Kahalgaon के बीच एनएच-80 पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक

भागलपुर-कहलगांव एनएच 80 पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक.

भागलपुर से कहलगांव के बीच एनएच-80 पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. शंकरपुर और इंग्लिश फरका के पास डायवर्जन तक बाढ़ का पानी आने के कारण ऐसा किया गया है. हालांकि, छोटे वाहनों का परिचालन पूर्व की तरह जारी रहेगा. बड़े वाहनों को सन्हौला मार्ग से डायवर्ट किया गया है.

एनएच के सहायक अभियंता के अनुसार इंग्लिश फरका के पास पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे पूरा होने में तीन माह और लगेंगे. तब तक वाहनों के लिए इंग्लिश फरका और शंकरपुर के पास अस्थायी डायवर्जन बनाया गया है. हाल ही में शंकरपुर के पास डायवर्जन को पानी के कारण हल्का नुकसान हुआ था, जिसे रविवार को दुरुस्त कर दिया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ के पानी में भारी वाहनों की आवाजाही से डायवर्जन धंस सकता है, इसलिए अगले आदेश तक बड़े वाहनों पर रोक रहेगी. कार, दोपहिया, टोटो और ऑटो जैसे छोटे वाहनों पर कोई रोक नहीं है.

अकबरनगर-नाथनगर मार्ग भी प्रभावित

बाढ़ का पानी आने से अकबरनगर-नाथनगर के बीच एनएच-80 पर भी यातायात रोक दिया गया है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हालात सुधरने पर आगे का निर्णय लिया जायेगा. इलाके में कई जगहों पर सड़कों तेज बहाव के साथ पानी है.

रेलवे ने मवेशियों के मद्देनजर ट्रेन की गति कम रखने का दिया निर्देश

रेलवे ने जमालपुर-भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर मवेशियों की वजह से ट्रेन संचालन को लेकर अलर्ट जारी किया है और चालकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं.

दो दिन पहले शुक्रवार को नाथनगर के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की चपेट में आने से सात भैंस और दो नीलगाय कट गयी थी. इस हादसे में ट्रेन बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बची थी. रेलवे के मुताबिक बाढ़ प्रभावित लोग अकबरनगर और नाथनगर के बीच और सबौर से घोघा के बीच रेलवे ट्रैक के पास मवेशियों को बांध रहे हैं. ऐसे में मवेशियों के ट्रैक पर आने-जाने से टकराव की आशंका बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel