प्रतिनिधि, जगदीशपुर
प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में मंगलवार को बाल सांसद का गठन किया गया. जिसमें लोकतांत्रिक तरीके से अनन्या को प्रधानमंत्री तथा निशा को शिक्षा मंत्री बनाया गया. इसके अलावा त्रिदेव, निशा, कोमल, हनी, आयशा, ओम, सोम, पिंकी, तिलक, निधि, सोनाक्षी, ऋषि को विभिन्न विभागों का मंत्री बनाया गया. गठन के बाद बाल संसद के सभी सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इससे पहले प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने टीओबी द्वारा पटना में प्राप्त सम्मान बच्चों को समर्पित किया गया. श्री मिश्र ने कहा कि, यह सम्मान विद्यालय में बच्चों की सजगता तथा बच्चों के सफल गतिविधियों के संचालन से प्राप्त हुआ है. इसलिए इस सम्मान पर हक बच्चों का है. वहीं प्रवेशोत्सव के समापन पर नवप्रवेशी बच्चों को अभिभावक के उपस्थिति में कक्षा प्रवेश करते हुए कक्षा शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर शिक्षक बिन्दु कुमारी, वीवी नाहिदा, प्रतिमा मिश्रा, शाहिना खातून, नवल किशोर पंजियारा, नीरज कुमार, मुरली कुमार मंडल, कौशिल्या कुमारी, भारती कुमारी सहित सभी शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है