हार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में योनेक्स-सनराइज 37वीं सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 13 से 16 दिसंबर तक सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में है. इसमें अंडर-13 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 33 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे.
बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव केएन जायसवाल ने बताया कि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा सिंगल्स टॉप-10 रैंकिंग वाले खिलाड़ी भाग लेंगे. युगल वर्ग में टॉप-8 वाले खिलाड़ियों को सीधे प्रवेश दिया गया है. बताया कि बालक-बालिका वर्ग के सिंगल व डबल्स के मुकाबले होंगे. प्रतियोगिता के लिए कुल 10 लाख रुपये का पुरस्कार राशि निर्धारित है. विभिन्न इवेंट्स में विजेताओं, उपविजेताओं, सेमीफाइनलिस्ट और क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी. सफल संचालन के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा केरल के टी दिनेश को रेफरी, बिहार के अजय कुमार को डिप्टी रेफरी और मध्य प्रदेश के शिशिर खरे को मैच कंट्रोलर नियुक्त किया गया है. पांच कोर्ट पर खेले जाने वाली प्रतियोगिता के सभी मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था केरल की कंपनी द्वारा की जा रही है. आयोजन सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में सत्यजीत सहाय को संयुक्त आयोजन सचिव बनाया गया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश व झारखंड के अंपायर्स भाग ले रहे हैं. सभी मुकाबले 21 अंकों के बेस्ट ऑफ थ्री रैली प्वाइंट सिस्टम से खेले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

