13 दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के लिए बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली का नेतृत्व करते हुए जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह हरी झंडी दिख कर रवाना किया. मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों और न्यायालयकर्मी भी मौजूद थे. दूसरी तरफ लोगों में लोक अदालत के प्रति जागरूकता के लिए शहर में लोक अदालत रथ भी रवाना किया, जो लोगों को डोर टू डोर विजिट कर लोक अदालत के बारे में जागरूक कर रहा है. जानकारी मिली है कि 13 दिसंबर को लगने वाला लोक अदालत इस वर्ष का चौथा और अंतिम है. इसमें श्रम विवाद, बिजली बिल मामले, राजस्व से जुड़े मुद्दे, सहित न्यायालय में लंबित कई प्रकार के वादों का त्वरित निपटारा किया जाएगा. जिला जज ने बताया कि यह राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके मामलों का आसान, सुलभ और त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है. भागलपुर व्यवहार न्यायालय के प्रिंसिपल जज राजकुमार राजपूत ने शहरवासियों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को अपने मामले या विवाद से संबंधित समाधान की आवश्यकता है तो वह लोक अदालत में अवश्य पहुंचे. मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाद को भी शामिल करने का प्रयास जानकारी दी गयी कि इस बार मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित मामलों को भी लोक अदालत में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. मालूम हो कि खास कर ऑनलाइन ट्रैफिक चालान से संबंधित मामलों को लेकर बड़ी संख्या में बाइक चालक लोक अदालत से आशान्वित हैं. बाइक सवारों ने बताया कि अगर चालान से संबंधित मामलों की भी लोक अदालत में सुनवाई की जाएगी तो उनलोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

