संविधान दिवस पर अनुमंडल विधिक सेवा समिति कहलगांव के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को जागरूकता शिविर व शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह अवर न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार ने की.अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मियों तथा पारा लीगल वॉलेंटियरों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया. अध्यक्ष ने संविधान दिवस की विस्तृत जानकारी दी.उन्होंने कहा कि भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकृत किया था, लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया. इस कारण हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम में प्रभारी सचिव सह अवर न्यायाधीश तस्नीम कौशर, मनीष पांडेय, अधिवक्ता छोटेलाल सहित व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण
संविधान दिवस पर बिहपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने प्रखंड व अंचल कार्यालय समेत अन्य कई सरकारी कर्मियों संग संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली. मौके पर सीओ लवकुश कुमार समेत काफी संख्या में क्षेत्र के आमलोग भी इस शपथ कार्यक्रम में शामिल हुए.नशा मुक्ति व संविधान दिवस पर कार्यक्रम
नशा मुक्ति दिवस पर शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) की ओर से बुधवार को जयपुर चुहर पूरब पंचायत के बलाहा गांव व सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया गांव के चौक-चौराहे पर नशीले पदार्थो और शराब के सेवन से दुष्परिणामों का प्रचार प्रसार व आम जनता को इससे होने वाली शारीरिक नुकसान से अवगत कराया. मवि बलाहा के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मंडल ने बताया कि विद्यालय में नशा मुक्त दिवस व संविधान दिवस पर कार्यक्रम हुआ. माय भारत के स्वयंसेवक रंदीप राजन ने संविधान दिवस पर प्रस्तावना पाठ का आयोजन सनलाइट स्पोर्ट्स मैदान में आयोजित किया. मो अली रजा, राजेश ऋषिदेव, अकरम अली, मंटू मलिक, इंसान अली, नकीर अली, मो इमरान, रुस्तम अली , शमशाद हुसैन,वहाब अहमद , रहमान अली व अन्य लोग मौजूद थे.नशा मुक्ति अभियान के तहत निकाली प्रभातफेरी
कहलगांव प्रखंड के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गयी. शिक्षकों ने बच्चों को शपथ दिलायी कि वह खुद और अपने अभिभावक को नशा करने से रोकेंगे ताकि अपने परिवार का परवरिश अच्छे तरीके से कर सके. कई विद्यालय में रंगोली, अभियान गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम कर समाज को जागरूक किया गया. प्राथमिक विद्यालय राम राय बाग ख़ुटहरी के प्रधान शिक्षक सर्वोत्तम कुमार शर्मा के नेतृत्व में बच्चों ने प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम किये.शिक्षक रतन कुमार,कल्पना कुमारी,गीता कुमारी, छात्र छात्राएं विराट,सरस्वती,छोटी,पूजा स्वीटी आदि उपस्थित थी.पेंटिंग्स से संविधान के महत्व से अवगत हुए स्कूली बच्चे
कहलगांव प्राथमिक विद्यालय मिर्धाचक आदिवासी टोला में संविधान दिवस पर चेतना सत्र के दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया. प्रधान शिक्षक अर्जुन केसरी ने बच्चों को संविधान के महत्व को विस्तार से बताया गया. अध्यापिका मोनिका कुमारी ने पेंटिंग्स से बच्चों को मौलिक अधिकार व कर्तव्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वरीय शिक्षक चित्तरंजन कुमार सिंह, विशिष्ट शिक्षक रंजीत कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है. शिक्षकों ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने अधिकारों के लिए लड़ते हैं, उसी प्रकार हमें अपने कर्तव्यों को भी निभाना चाहिए.बीडीओ ने कर्मियों को दिलायी संविधान की शपथ
कहलगांव प्रखंड कार्यालय परिसर में संविधान दिवस पर बीडीओ राजीव रंजन ने कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना सामूहिक रूप से वाचन किया.उन्होंने भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने और उसके समस्त नागरिकों की सुरक्षा प्रदान करने, राष्ट्र की एकता, अखंडता और बंधुत्व की शपथ दिलायी. मौके पर बीपीआरओ अमित राज व अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

