31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आईएमए की ओर से निकाली गयी जागरूकता रैली

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर रविवार को आईएमए की ओर से आयोजित रैली निकाली गयी.मेडिकल कालेज परिसर से रैली निकल कर आईएमए परिसर में खत्म हुआ. निकली रैली में लोगों को नारे एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया.

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर रविवार को आईएमए की ओर से आयोजित रैली निकाली गयी. रैली को झंडा दिखा कर डीआईजी विवेकानंद, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. उदय नारायण सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ. मणिभूषण ने रवाना किया. मेडिकल कालेज परिसर से रैली निकल कर आईएमए परिसर में खत्म हुआ.

M 9 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा हेल्थ वीक के तहत आज मेडिकल कॉलेज से निकाली गई रैली
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आईएमए की ओर से निकाली गयी जागरूकता रैली 3

आगे डीआईजी ने कहा कि आज के दौर में तीस साल के बाद इंसान रोग का शिकार होने लगते हैं, रोग नहीं हो इससे बचने के लिए आप अपने आप पर ध्यान दें. सुबह सैर करें या कोई और काम जो भी मन हो अपने स्वास्थ्य के लिए करें. वहीं मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. उदय नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आप विश्व के लोग हेल्थ के प्रति पहले से ज्यादा सचेत हुए हैं. ऐसे में यहां के लोग भी अपने आप को हेल्थ के मामले में भी फिट रखें. रोग नहीं हो इसके लिए कसरत, योग या सुबह की सैर जरूरी करें. आईएमए की ओर से आयोजित स्वास्थ्य सप्ताह का आज समापन हो गया. आयोजक सचिव डॉ विनय कुमार झा ने बताया कि सात दिनों तक संगठन ने लोगों को हेल्थ की प्रति जागरूक किया गया.

M 8 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा हेल्थ वीक के तहत आज मेडिकल कॉलेज से निकाली गई रैली
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आईएमए की ओर से निकाली गयी जागरूकता रैली 4

निकली रैली में लोगों को नारे एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया. वहीं शाम को आयोजित कार्यक्रम में एक सप्ताह में किस तरह का काम हुआ, इसकी जानकारी दी गयी. वरीय चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. रैली में आईएमए सचिव डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ डीपी सिंह, डॉ संजय निराला समेत चिकित्सक मौजूद थे.

Also Read:संसाधनों की भरमार, फिर भी वार्डों में कचरे का अंबार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें