प्रतिनिधि, सबौर
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर परिसर में बुधवार को दो दिवसीय किसान मेला संपन्न हो गया. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने भव्य किसान मेले के समापन पर खुशी जाहिर की. समापन समारोह में विवि की ओर से वैज्ञानिकों, किसानों, आकर्षक स्टॉल व पत्रकारों को सम्मानित किया गया. देशभर से आये कृषि क्षेत्र, सरकारी और निजी कंपनियों के कुल 150 स्टॉल लगाये गये थे. मेले में 22 हजार किसानों ने भाग लिया. परिचर्चा व कार्यशाला हुई. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरके सुहाने ने की. आम उत्पादक किसानों को आने वाले आम के मौसम पर ऑनलाइन निबंध करने की सलाह दी गयी, ताकि उन्हें आम को देश-विदेश में बेचने में आसानी हो.किसान और कृषि वैज्ञानिक भी हुए सम्मानित
परिचर्चा में डीएओ प्रेम शंकर कुमार, बीएयू के डीन पीजी डॉ एसके पाठक व संयुक्त कृषि निदेशक (कृषि) शैलेंद्र कुमार ने भी किसानों को संबोधित किया. कहलगांव के किसान संतोष कुमार शुक्ला, वैज्ञानिक डॉ रीता कुमारी, डॉ आदित्य कुमार को सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट स्टॉल को पुरस्कृत किया गया. बेहतर कवरेज के लिए पत्रकार अनुज शिवलोचन, बलराम कुमार, राजेश कुमार, अमृता कुमारी व ललन तिवारी को सम्मानित किया गया. बटेश्वर दास और उनके दल ने कृषि गीत, अंगिका लोकगीत और होली गाकर किसानाें का खूब मनोरंजन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है