गोपालपुर थाना क्षेत्र का मामला
प्रतिनिधि, नवगछिया
गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक घर में अकेली नाबालिग लड़की को देख कर दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. 12 मार्च को पीड़िता की मां ने आवेदन दिया कि बीती रात ये अपने पति के साथ शादी समारोह में गयी थी. तभी इनकी पुत्री को घर में अकेला पाकर दो युवक घर में घुस पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुन कर घर के अन्य सदस्य के जग जाने के कारण दोनों युवक भाग गये.गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें तिनटंगा करारी निवासी प्रह्लाद कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त प्रह्लाद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीडिता का मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में करायी गयी. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है