21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बरातियों से मारपीट व महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप

डीजे की धुन पर नाच रहे बरातियों में कुछ असामाजिक तत्वों ने घुस कर छेड़खानी का प्रयास किया.

पीरपैंती प्रखंड के सिमानपुर मोड़ के समीप बारात को भेजने के दौरान डीजे की धुन पर नाच रहे बरातियों में कुछ महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना के बाद पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है. घटना रविवार रात की है. दूल्हे के पिता राजहंस ठाकुर ने थाने में शिकायत देर रात दर्ज करायी है. आवेदन में बताया पुत्र मिथिलेश ठाकुर की बारात निकलने वाली थी. इस दौरान डीजे की धुन पर नाच रहे बरातियों में कुछ असामाजिक तत्वों ने घुस कर छेड़खानी का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस मामले में 11 नामजद और लगभग 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली वह तुरंत अपनी टीम और डायल 112 की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अभी स्थिति नियंत्रण में है. दर्ज प्राथमिकी पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. पीरपैंती के विधायक मुरारी पासवान ने सिमानपुर पहुंचकर पीड़ितों से भेंट कर हाल-चाल जाना.उन्होंने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील कर पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले में जो दोषी हो उसे बख्शा नहीं जाए और जो निर्दोष हो उसे फंसाया न जाए. पुलिस निष्पक्षता से मामले की तहकीकात कर रही, ऐसा उन्होंने वरीय पदाधिकारी से बातचीत कर बताया. पीरपैंती इंस्पेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में इसीपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया. किसी भी हाल में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने और कानून किसी को भी हाथ में नहीं लेने की नसीहत भी दी गयी. सोशल मीडिया पर दिनभर अफवाहें उड़ती रही. पुलिस प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बातें कही है. गांव में अब धीरे-धीरे शांति स्थापित हो रही है. समाजसेवी इंद्रजीत मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि आपसी भाईचारा और सद्भावना बनाए रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel