सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-14, 17 एवं 19 तीरंदाजी प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गयी. इसमें बालक व बालिका की टीम ने भाग लिया. प्वाइंट के आधार पर ओवर ऑल पटना प्रमंडल की टीम चैंपियन बनी. वहीं, मगध प्रमंडल की टीम उपविजेता रही. जबकि भागलपुर प्रमंडल की टीम तृतीय स्थान पर रही. उधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा, जिला उद्योग महाप्रबंधक, खुशबू कुमारी एवं उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा भागलपुर प्रमंडल जय नारायण कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, प्रतियोगिता में चयनकर्ता सह तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चंदन कुमार, जयप्रकाश कुमार, सरोज कुमार, नीरज कुमार, आशुतोष सिंह, शिवम भगत, निर्भय सिंह, किशन कुमार, अमन कुमार, अभय कुमार सिंह, बादल कुमार राम, कुंदन हेंब्रम, बलराम सिंह, विनेश हेंब्रम ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर राजीव लोचन, नीरज कुमार राय, मृणाल किशोर, सतीश चंद्र,आमिर खान श्म, कुमार, जयंत राज ,मिथिलेश कुमार, सुनील शर्मा, राकेश कुमार, श्वेता कुमारी, शिवानी कुमारी आदि मौजूद थे. ———————– अंतिम दिन खेले गये मुकाबले के नतीजे – अंडर-17 बालक 30 मीटर इंडियन राउंड : पीयूष कुमार, पटना प्रमंडल प्रथम रोहित कुमार, भागलपुर प्रमंडल द्वितीय सतीश कुमार, मगध प्रमंडल तृतीय स्थान ————————— अंडर-17 बालक 20 मीटर इंडियन राउंड – सतीश कुमार, पटना प्रमंडल प्रथम पीयूष कुमार, पटना प्रमंडल द्वितीय शुभम समीर, पटना प्रमंडल तृतीय ——————— अंडर-17 बलक (ओवरऑल पीयूष कुमार, पटना प्रमंडल प्रथम सतीश कुमार, मगध प्रमंडल द्वितीय रोहित कुमार, (पटना प्रमंडल तृतीय ————– अंडर-17 बालिका 30 मीटर संस्कृति राज, पटना प्रमंडल प्रथम लकी कुमारी, पटना प्रमंडल दूसरे सुमन कुमारी, पटना प्रमंडल तीसरे ————————————– अंडर-17 बालिका 20 मीटर संस्कृति राज, पटना प्रमंडल प्रथम लकी कुमारी, पटना प्रमंडल सुमन कुमारी, पटना प्रमंडल तीसरे ————————- अंडर-17 बालिका ओवरऑल – – संस्कृति राज, पटना प्रमंडल प्रथम लकी कुमारी, पटना प्रमंडल दूसरा सुमन कुमारी, पटना प्रमंडल तीसरा ——————————– अंडर-14 बिहार टीम के खिलाड़ियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण – अंडर-14 वर्ग टीम के खिलाड़ियों को शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रतियोगिता में बेस्ट देने वाले खिलाड़ियों का बिहार टीम में चयन किया गया है. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि अंडर-14 वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता वाराणसी में 19 नवंबर से आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर प्रमंडल स्तर पर टीम घोषित कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि अंडर-14 बालक वर्ग में करण कुमार, आदर्श कुमार, सिद्धार्थ गौतम व आयुष कुमार है. बालिका वर्ग में सलोनी, निशु कुमारी, छोटी कुमारी एवं सौम्य कुमारी है. यह सभी इंडियन राउंड के लिए चयनित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि रिकर्व राउंड बालक वर्ग में नमन प्रभाकर, प्रिंस राज, आर्यन कुमार, रुद्र प्रताप सिंह है. बालिका वर्ग में आराध्या कुमारी, हर्षिका रानी, दिया कुमारी एवं स्वरा सैंडलिया का चयन किया गया है. वहीं, बालक वर्ग में अयान राज, रॉक सिंह, यश कर्ण शामिल हैं. बालिका वर्ग में सानवी शर्मा का चयन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

