13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU News: सिंडिकेट सदस्यों से खेमेबाजी नहीं करने की अपील

टीएमबीयू में बने नये सिंडिकेट सदस्यों के बीच खेमेबाजी ने विवि के शिक्षकों के बीच हलचल बढ़ा दी है. शिक्षकों के बीच तरह-तरह की चर्चा छिड़ गयी है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू में बने नये सिंडिकेट सदस्यों के बीच खेमेबाजी ने विवि के शिक्षकों के बीच हलचल बढ़ा दी है. शिक्षकों के बीच तरह-तरह की चर्चा छिड़ गयी है. दूसरी तरफ शिक्षक संगठन भुस्टा व भूटा खेमेबाजी को लेकर मर्माहत है. अपील की गयी है कि आपसी समन्वय स्थापित कर विवि व छात्रों के हित के लिए काम करें. भुस्टा व भूटा समन्वय समिति के समन्वयक प्रो जगधर मंडल व संयुक्त समन्वयक प्रो मिहिर मोहन मिश्र ने कुलपति से आग्रह किया है कि सिंडिकेट सदस्य द्वारा लगाये आरोपों का साक्ष्य मांग कर निर्णायक जांच करायी जाये. विवि के हितों की रक्षा करें. भुस्टा एवं भूटा नये सिंडिकेट सदस्यों से अपील करती है कि वे आपसी तालमेल बनाकर विवि हित में अपने दायित्व का निर्वाहन ईमानदारी के साथ करें. भुस्टा एवं भूटा के अधिकारियों ने कहा कि विवि के सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन जिम्मेदारी के साथ करते हैं. सिंडिकेट सदस्यों से आशा की जाती है कि नकारात्मक टिका-टिप्पणी से बचें. इससे विवि की छवि धूमिल हो रही है.

रामनवमी पर विश्वविद्यालय खुला रखने की अभाविप ने की निंदा

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पाण्डेय ने बयान जारी कर रामनवमी के अवसर पर विश्वविद्यालय खुले रखने पर विरोध प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि टीएमबीयू के कुलपति धार्मिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों का हनन कर रहे हैं. क्या कर्मचारियों के घर में त्योहार नहीं मनाया जाता है. रविवार को रामनवमी का पर्व हर घर में उल्लास के साथ मनाया जाता है. हिंदू आस्था में यह एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो घर-घर में मनाया जाता है. उन्होंने इस स्थिति में कुलपति द्वारा रविवार की छुट्टी को रद्द करना हिंदू आस्था पर कुठाराघात है. परिषद कुलपति से मांग करती है कि अपने विवि से जारी पत्र को अविलंब वापस लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel