भागलपुर जिले में होली का त्योहार व रमजान शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर गुरुवार काे जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व एसएसपी हृदय कांत ने अपने अधिकारियों व बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. स्टेशन चौक से मार्च की शुरुआत हुई, जो तातारपुर चौक, परबत्ती, साहेबगंज, नाथनगर, विश्वविद्यालय, सराय, नयाबाजार होते हुए पुलिस लाइन पहुंच कर समाप्त हो गयी. मौके पर डीएम ने भागलपुर की जनता से शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम जिले के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. आप सभी लोग भाइचारा व सौहार्द के वातावरण में होली का त्याेहार मनाये. लोगों के बीच खुशी बांटे.
600 से अधिक जगह पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बलाें की तैनाती
जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 600 से अधिक जगह पर मजिस्ट्रेट व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. इससे अतिरिक्त 50 से अधिक जगहों पर क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है. टीम लगातार भ्रमणशील रहेगी. नियंत्रण कक्ष लगातार कार्य करेगा. साथ ही आम लोगों से भी प्रशासन के लोग संवाद करते रहेंगे. अगर कहीं भी किसी प्रकार की समस्या आती है, तो जिला प्रशासन काे सूचित करे. इस बाबत तुरंत कार्रवाई की जायेगी.ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी
एसएसपी हृदय कांत ने कहा कि त्योहार को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था की गयी है. पुलिस अधिकारी के अलावा ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी की जायेगी. बाहर से भी फोर्स को मंगवाया गया है. होली का त्योहार यहां शांतिपूर्ण सद्भाव में संपन्न होगा. बीएमपी व सीमा सुरक्षा बल की भी तैनाती की गयी है. सभी थानाध्यक्षों काे भी हाई अलर्ट मोड में रखा गया है. कहा कि जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक की गयी है. फ्लैग मार्च भी करवाया गया है. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की टीम भी अलर्ट मोड पर है. शहरी व मोहल्लों में हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. कहा कि साेशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार कर गलत संदेश व अफवाह फैलाने वालों पर तुंरत एक्शन लिया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है