इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई मारपीट का मामला
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई मारपीट मामले में एक अन्य छात्र ने भी मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मारपीट में घायल हुए छात्र नवगछिया के सिमरा निवासी आदित्य कुमार ने 10 छात्रों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में अपूर्व कुमार, अमरजीत कुमार, पिंटू कुमार यादव, अनीश यादव, पप्पू कुमार यादव, राकेत कुमार, राहुल कुमार, हिमांशु शेखर, केशव राज, बिट्टू कुमार को नामजद किया गया है. आदित्य का कहना है कि बायोमेट्रिक हाजिरी बना कर वह लौट रहा था. जैसे ही वह प्रशासनिक भवन के सामने पहुंचा तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी. आदित्य ने पुलिस को बताया कि है कि उसकी पिटाई करने वाले लड़कों ने उसे केस न करने की धमकी दी. बताया कि अगर पुलिस तुम्हारे मामले को लेकर यहां पहुंची तो पूर्व की तरह पुलिस को भी मार कर भगा दिया जायेगा. आदित्य का आरोप है कि पूरी घटना प्राचार्य के सामने हुई है और सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है. इंजीनियरिंग कॉलेज में 12 सितंबर को हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पटना के आयुष कुमार पांडेय का इलाज पटना में चल रहा है. आयुष की मां सुनयना देवी ने भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अमंत कुमार, निशांत भूषण, कुमार आदित्या, अभिषेक आनंद, अस्तित्व कौशल को नामजद किया गया है. औद्योगिक थाना पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इधर शहर के बुद्धिजीवियों ने इंजीनियरिंग कॉलेज से आये दिन सामने आने वाली मारपीट की घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है.फर्जी तरीके से जमीन बेचने के आरोपित गिरफ्तार
मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी निवासी मनोज यादव पर मनोहरपुर निवासी विजय यादव ने फर्जी तरीके से जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए वर्ष 2022 में केस दर्ज कराया था. तब से वह फरार चल रहा था. मनोज ने विजय की 35 डिसमिल जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा कर बेच दी थी. आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

