वृंदावन भवन में बुधवार को आइएनडीआइए-महागठबंधन के घटक दलों का संयुक्त जिलास्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन हुआ. इसमें वक्ताओं ने कहा कि भाजपा-नीतीश की सरकार के कार्यकाल में बिहार का विकास अवरुद्ध हो गया है. इस चुनाव में जीत की रणनीति पर वक्ताओं ने बात की. कन्वेंशन की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ईं परवेज जमाल, भाकपा-माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, भाकपा के जिला सचिव देव कुमार यादव, माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद साह व वीआइपी के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार निषाद ने संयुक्त रूप से की. संचालन भाकपा-माले के जिला कमेटी सदस्य मुकेश मुक्त ने किया. शहीदों-दिवंगतों को दो मिनट के मौन के साथ श्रद्धांजलि देने से शुरू हुए कन्वेंशन में इंडिया (महागठबंधन) के जिला समन्वय समिति के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने नेताओं – कार्यकर्ताओं को बुके एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर इंडिया की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कन्वेंशन की ओर से प्रखंड स्तर पर इंडिया की समन्वय समिति बनाने की घोषणा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि इंडिया जनता की आकांक्षा को पूरा करेगी. नीचे बूथ स्तर तक जनता के साथ समन्वय स्थापित किया जायेगा. सरकार और बिहार के बदलाव की जनाकांक्षा को पूरा करने के लिए इंडिया एकजुट होकर चुनाव के मैदान उतरेगा. जिला समन्वय समिति, इंडिया भागलपुर के डॉ सुधीर शर्मा, विश्वजीत कुशवाहा, जनार्दन प्रसाद साह, उपेंद्र प्रसाद यादव, रुपेश कुमार निषाद, गौरीशंकर राय, अलख निरंजन पासवान व सुधीर प्रसाद सिंह निषाद ने संबोधित किया. कन्वेंशन में महिला नेत्री सीमा जयसवाल, रेणु देवी, शारदा सिंह निषाद, निशा देवी, विष्णु कुमार मंडल, रणधीर यादव, अशोक कुमार राकेश, अरुणाभ शेखर, सिकंदर तांती, अमर कुमार, प्रवीण कुमार, संजीत सुमन, मनोहर मंडल, अभिमन्यु मंडल, रामदेव सिंह, सुमंत प्रसाद यादव, वीरेंद्र कुमार भारती, विनोद मंडल, मो फकरुद्दीन, शेख चांद अली, अयाज अली आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है