22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news आग लगने से बाल बाल बची वृद्धा, लाखों की क्षति

पीरपैंती नगर पंचायत स्थित शेरमारी गांव में गुरुवार की शाम अचानक एक घर में आग लग गयी

पीरपैंती नगर पंचायत स्थित शेरमारी गांव में गुरुवार की शाम अचानक एक घर में आग लग गयी. आग लगने से घर के सारे सामान, चौकी, आलमीरा, कपड़ा, संदूक, अनाज जलने से लाखों रुपये की क्षति हुई है. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सके. वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने पीरपैंती थाना को सूचना देकर आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ी मंगवाकर करीब तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाये. घर में आग लगने से घर के आसपास अफरा-तफरी मच गयी. पीरपैंती थानाध्यक्ष पुनि सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में मदद की. आग शेरमारी के अमर गोस्वामी के घर में लग गयी थी.

बताया गया कि आग लगने के वक्त अमर गोस्वामी की वृद्ध मां मसोमात कामिनी मौजूद थीं. मां चलने फिरने से लाचार हैं, आसपास के लोगों ने वृद्धा को घर से खींच कर बाहर निकाला. इस संदर्भ में पड़ोसियों का कहना है कि बुधवार को भी आग लगी थी, जिसे ग्रामीण स्तर पर बुझा लिया गया था. वृद्धा ने बताया कि घर में अमर गोस्वामी लकड़ी के चूल्हे में पानी गर्म कर रहा था, तभी आग घर में रखे पुराने कपड़े में पकड़ लिया.

जमीन विवाद दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

पीरपैंती सगुनी गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये.घायल एक पक्ष के मीणा अग्निहोत्री और अरुण अग्निहोत्री ने पीरपैंती रेफरल अस्पताल में इलाज कराया. डॉ नीरज कुमार ने इलाज कर घर वापस भेज दिया.

इंस्पायर मानक अवॉर्ड से पीरपैंती की साक्षी सम्मानित

पीरपैंती चंपा देवी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी को 27 फरवरी को भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से संचालित इंस्पायर मानक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. छात्र साक्षी कुमारी को प्रमाण पत्र के साथ आगे की पढ़ाई के लिए 10 हजार रुपये की इनाम राशि भी इंस्पायर मानक की ओर से दी गयी. इंस्पायर-मानक अवॉर्ड, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की एक योजना है. इस योजना का मकसद, 10-15 साल के बच्चों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि जगाना और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत छात्रों को अपने मूल विचारों और नवाचारों को भेजने का मौका मिलता है. जिप उपाध्यक्ष पप्पू यादव, अरविंद साह, झूंपा सिंह,रश्मि कुमारी, विवेकानंद गुप्ता, रंजीत साह, जानिसार असलम,चंपा देवी, अर्चना कुमारी,गौरव गुप्ता सहित अन्य लोगों से बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel