संवाददाता, भागलपुर
भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर टीएमबीयू में एनएसएस और स्नातकोत्तर आंबेडकर विचार विभाग ने संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो जवाहर लाल, पूर्व कुलपति प्रो क्षेमेन्द्र सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, कुलानुशासक प्रो अर्चना साह, लोकपाल प्रो यूके मिश्रा, महाविद्यालय निरीक्षक प्रो संजय झा, मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो निरंजन यादव, एमबीए की निदेशक डॉ निर्मला कुमारी, विकास पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार रजक, डॉ रवि शंकर चौधरी, क्रीड़ा सचिव डॉ संजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.कुलपति ने आंबेडकर के योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें एक महान युगदृष्टा, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के पुरोधा बताया. उन्होंने कहा कि समानता, स्वतंत्रता और न्याय संविधान के तीन स्तंभ हैं. प्रो शैलेंद्र सिंह ने आंबेडकर के विचारों को राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक बताया. डॉ रविशंकर चौधरी ने आंबेडकर को वंचितों का मसीहा बताया, जबकि डॉ संजय रजक ने छात्रों को उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर कई छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है