– बिग बाॅस सबौर 2025 सीजन टू क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतिनिधि, सबौर
हाई स्कूल ग्राउंड सबौर में बिग बाॅस सीजन टू क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हुई. उद्घाटन मुकाबला अमन इलेवन व कलयुग टाइगर के बीच खेला गया. इसमें अमन इलेवन की टीम विजेता बनी. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अमन इलेवन टीम के खिलाड़ी कुमार गौरव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. साथ ही छह छक्का लगाने पर दीपक वर्मा की तरफ से नगद इनाम दिये गये. इससे पहले बीडीओ प्रभात रंजन. सीओ सौरभ कुमार व एएस राजेश कुमार सिंह ने मिलकर संयुक्त रूप से मैच का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं.दूसरे मैच में 95 रन बना कर हनी इलेवन के हनी बने मैन ऑफ द मैच
दूसरे मैच में हनी इलेवन ने सनी इलेवन को पराजित कर दिया. हनी की टीम से विकास कुमार ने 95 रन की पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. छह छक्का लगाने पर नगद इनाम भी दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में राहुल भानु, कमेंट्री साहिल मंडल, हामिद राजा व मोहन भंडारी ने किया. ग्राउंड की सफाई में नगर पंचायत एवं प्राचार्य विनय कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. अंशुमान वर्मा उर्फ ऋषि ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संत मेंहीं कांवेंट स्कूल सबौर, खुशबू शूज सैमसंग केयर प्रायोजक की भूमिका निभा रहे हैं. इसे सफल बनाने में अनिल वर्मा. पार्षद संजय कुमार. भूतपूर्व खिलाड़ी गोपाल मंडल. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंद्रहास उर्फ पप्पी. रितेश कुमार की अहम भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है