– कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में, अब तक 190 लोगों ने ऑनलाइन कराया रजिस्ट्रेशन
वरीय संवाददाता, भागलपुर
सीएमएस पूर्ववर्ती छात्र संघ के बैनर तले 13 अप्रैल को सीएमएस हाई स्कूल में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी जोरों पर है. स्कूल कैंपस को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. कार्यक्रम सुबह 11 से रात्रि के नौ बजे तक चलेगा. इसमें देश के अलावा विदेशों से भी पूर्ववर्ती छात्र शामिल होंगे. पूर्ववर्ती छात्र संघ के पेट्रॉन डॉ हेम शंकर शर्मा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि स्कूल के 1954 से लेकर अबतक के पूर्ववर्ती छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. पुरानी यादों को अपने दोस्तों के साथ ताजा किया जायेगा. सीएमएस हाई स्कूल के छात्र होने पर काफी गर्व महसूस होता है. स्कूल में अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई व शैक्षणिक वातावरण बढ़िया होने के कारण राज्य में एक प्रतिष्ठित स्कूल के रूप में सीएमएस स्कूल जाना जाता रहा है. यहां के गुरुओं के आशीर्वाद से स्कूल के छात्र डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक सहित अन्य क्षेत्रों में देश व विदेशों में परचम लहरा रहे हैं.अब तक 190 लोगों ने कराया है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनसचिव शेखर सिंह ने कहा कि वर्ष 2023 के अप्रैल में पहली बार स्कूल में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसी कड़ी में दूसरी बार इसका आयोजन स्कूल में हो रहा है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्कूल के पुराने व नये शिक्षक भी शामिल होंगे. संघ की तरफ से उन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. अमर पांडे ने कहा कि कार्यक्रम के लिए अबतक देश व विदेशों से करीब 190 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. संभावना है कि 450 तक रजिस्ट्रेशन की संख्या जा सकती है. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दोपहर तीन बजे होगा. मौके पर डॉ रविकांत मिश्रा, संतोष कुमार झा, चंद्ररशेखर सिंह, डॉ सोमेन चटर्जी, अमर पांडे, शैलेश सिंह, नवीन सिंह, डॉ पवन किशोर शरण, शंभु भगत, अजीत जैन, उज्जवल घोष, राजेंद्र प्रसाद, प्रभात केजरीवाल, प्रवीण सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

