भागलपुर.
शहर के सभी हथिया नालों का पक्कीकरण होगा. कच्ची नालियों की वजह से इसकी सफाई सही तरीके से नहीं हो पाती है. नालों का निरीक्षण करने के बाद नगर आयुक्त ने पक्कीकरण कराने की आवश्यकता को महसूस किया है और कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं. प्रस्ताव तैयार होने के बाद इसे मुख्यालय को भेजा जायेगा. चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद इसमें तेजी आयेगी.जलापूर्ति व अन्य समस्या पर पार्षद ने किया जनसंवाद
रविवार काे वार्ड 16 के तारणी प्रसाद लेन में जलापूर्ति व अन्य समस्या पर पार्षद प्रीति शेखर ने जनसंवाद किया. दरअसल, लंबे समय से प्याऊ निर्माण करने काे लेकर मांग हाे रही थी. इसका टेंडर भी हाे गया था और काम करने ठेकेदार भी कई बार पहुंचे, लेकिन जगह ही नहीं मिल रही थी. इसको लेकर बार-बार वह लाैट जा रहा था. इधर, लाेगाें की पानी की मांग पूरी नहीं हाे रही थी. कुछ लाेग गोशाला इलाके में एक निश्चित जगह पर निर्माण की मांग कर रहे थे, वहीं निगम की ओर से जिस जगह चयन हुआ था, वहां पर स्थानीय लाेग निर्माण नहीं करने देना चाह रहे थे. रविवार काे स्थानीय लाेगाें से बात कर जगह तय हुआ. अब ठेकेदार वहां पर निर्माण कराएंगे ताे लाेगाें काे पानी की सुविधा दी जाएगी.वार्ड 42 के गंगटी स्कूल के पास का बोरिंग फेल
वार्ड 42 के अलीगंज गंगटी स्कूल के पास डीप बोरिंग फेल है. पार्षद ने नगर आयुक्त से शिकायत की है. संवेदक द्वारा इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है. एक बार इसे ठीक कराया गया तो मोटर और स्टार्टर जल गया. बताया जाता है कि बोरिंग कराने में गड़बड़ी की गई है. सिर्फ 14 पाइप लगाई गई है. जलकल शाखा के अनुसार शहर में एक साथ करीब 20 डीप बोरिंग कराया गया था. इसमें वार्ड 42 गंगटी स्कूल के पास का बोरिंग भी शामिल था. तकनीकी खराबी से यह काम नहीं कर रहा है. योजना शाखा को इसका प्रस्ताव भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है