20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अजगैबीनाथ साहित्य मंच ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न, कवि अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती पर अजगैबीनाथ साहित्य मंच, सुलतानगंज के साहित्यकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न, कवि अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती पर अजगैबीनाथ साहित्य मंच, सुलतानगंज के साहित्यकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर साहित्यकारों ने अटल जी को देश का सच्चा सपूत, श्रेष्ठ साहित्यकार और मानवीय संवेदनाओं का अद्वितीय प्रतिनिधि बताया. मंच के संस्थापक सदस्य डॉ श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी साहित्यिक हृदय के विराट महामानव थे. मंच के अध्यक्ष भावानंद सिंह ‘प्रशांत’ ने कहा कि अटल जी की साहित्यिक शक्ति और कविता-कर्म उनके विचारों और रचनाओं में स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित होता है. वे न केवल महान नेता थे, बल्कि मानवीय मूल्यों के अद्वितीय प्रतिनिधि भी थे. गजलकार शशि आनंद ‘अलबेला’ ने कहा कि अटल बिहारी का व्यक्तित्व वैश्विक स्तर पर एक महान नेता और सिद्धहस्त साहित्यकार के रूप में प्रतिष्ठित है. कथाकार संजीव प्रियदर्शी ने विश्व के महान संतों की श्रेणी में रखते हुए कहा कि वे एक सघन और प्रतिबद्ध कवि थे, जिनकी रचनाओं में राष्ट्र के प्रति गहरी निष्ठा और अलग ही जज्बा दिखाई देता है. कवि सुधीर कुमार ‘प्रोग्रामर’ ने कहा कि अटल जी की साहित्यिक गतिविधियां और मानव धर्म जीवनपर्यंत चलती रहीं. कवयित्री उषाकिरण साहा ने अटल जी को न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व का प्रभावशाली व्यक्तित्व बताते हुए उन्हें महत्वपूर्ण कवि बताया. संयोजक मीष कुमार ‘गूंज’ ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के मार्गदर्शन में भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के लोगों ने मानवीय संवेदनाओं के पथ पर चलना और मानव सेवा को जीवन का उद्देश्य बनाना सीखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel