संवाददाता, भागलपुर
तातारपुर के सराय में 2 अप्रैल को दो प्रेमी जोड़े की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को परिजनाें ने थानाध्यक्ष से मुलाकात की. जहां परिजनों ने थानाध्यक्ष से पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाने की मांग की, पर थानाध्यक्ष ने यह कह कर मामले को टाल दिया कि वरीय पदाधिकारियों का निर्देश प्राप्त करने के बाद ही वह मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखा या परिजनों को दे सकेंगे. इसके बाद परिजनों ने थानाध्यक्ष ने उस कमरे का ताला खोल दिखाने की मांग की जिसमें रौशन और किशोरी का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया था. थानाध्यक्ष ने अपने थाना के एक पदाधिकारी को परिजनों को मौके पर भेज कर घटनास्थल दिखाया. जहां परिजनों ने कमरे में मौजूद रौशन के बैग और सामानों की जांच की. जिसमें बैंक के कुछ पासबुक, कपड़े, कुछ सिक्के आदि थे. इसके बाद परिजनों ने पुलिस की अनुमति से रौशन का बैग लिया और उसे अपने साथ लेकर चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है