पिता का आजीवन देखभाल करने का पुत्र ने वादा किया. नौकरी मिलने के बाद पुत्र अब पिता के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा है. इस लेकर पीड़ित कन्हाई पासवान ने एसएसपी के यहां आवेदन दिया है. सजौर थाना अंतर्गत नारायणपुर शाहकुंड निवासी कन्हाई पासवान ने एसएसपी को दिये आवेदन में कहा कि सजौर थाना में चौकीदार पद पर पदस्थापित था. वर्ष 2001 में सेवानिवृत्त हो गया. उत्तराधिकारी के रूप में चौकीदार पद के लिए सबसे छोटे पुत्र गौतम पासवान को अपनी सेवा के बदले नौकरी दी. पिता ने आवेदन में कहा कि उस समय पुत्र ने पूरे परिवार के समक्ष वादा किया था कि मैं आजीवन आपकी देखभाल व सेवा करता रहूंगा. कुछ दिन तक सब ठीक चला. लेकिन कुछ दिन के बाद से पुत्र का रवैया बदल गया. उन्होंने आवेदन में आरोप लगाया है कि पेंशन जो मिलता है. उसे गलत तरीके से प्राप्त करने के लिए मारपीट की जाती है. पिता ने पुलिस को बताया कि मामले को लेकर मेरे दूसरे पुत्र इसका विरोध करते है, तो छोटा बेटा उसके साथ भी मारपीट करता है. उन्होंने आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया कि पूरे मामले को लेकर स्थानीय थाना में लिखित रूप से शिकायत की गयी. लेकिन थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आवेदन के माध्यम से एसएसपी से जान-माल की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है