सैय्यदपुर बरारी में दो दिवसीय उर्स मुबारक का रूहानी आगाज
संवाददाता, भागलपुर
बरारी के सैय्यदपुर स्थित खानकाह जलालिया नूरिया अशरफिया में दो दिवसीय सालाना उर्स मुबारक का आगाज़ बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ किया गया. यह मुकद्दस कार्यक्रम हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद शाह कबीर उद्दीन अशरफ अशरफी-उल-जिलानी अलमारूफ़ साजिद अशरफ साहब क़िबला की सरपरस्ती में आयोजित किया जा रहा है. बुधवार को नमाज़े फज्र के बाद कुरआन ख्वानी और फातिहा का आयोजन किया गया. जिसमें इस्लामिया रहीमया (खंजरपुर), मदरसा कमालिया अशरफिया अहले सुन्नत (बरहपुरा) के साथ-साथ खानकाह में मौजूद सैकड़ों जायरीन ने शिरकत की. सभी ने कुरआन पाक की तिलावत और फातिहा ख्वानी के जरिए उर्स की कामयाबी और अमन-ओ-शांति के लिए दुआ की.नमाज़े जोहर के बाद चादरपोशी की रस्म अदा की गयी. मौके पर मशहूर कव्वाल मो इमरान नसीरी ने “हम लाये हैं सरकार में सरकार की चादर ” और “हम सभी उर्स जलाली पीर मनाएंगे ” जैसे कलामों से रूहानी माहौल को रोशन कर दिया. नमाज़े असर के बाद हुज़ूर साहिबे सज्जादा ने हज़रत मखदूम सैय्यद शाह जलालउद्दीन चिश्ती नूरी अशरफी रह और हज़रत मखदूम सैय्यद शाह मो इब्राहीम चिश्ती नूरी अशरफी रह के माजारे मुकद्दस पर चादरपोशी व गुलपोशी की.
महफिल-ए-शमा का किया गया आयोजन
रात में नमाज़े ईशा, महफिले शमा का आयोजन किया गया. जिसमें मो इमरान नसीरी ने “लम याति नज़ीरुका फी नज़रिन… ” और “अल-बहरु ””””””””अला वल-मौजु तग़ा… ” जैसे सूफियाना और नातिया कलाम पेश किया. जायरीन देर रात तक इस रूहानी महफिल का लुत्फ उठाते रहे. मौके पर हाफिज़ मो जमशेद साहब, अहमद (खजांची), ताज अहमद, हाफिज कारी मो रफीक, हाफिज कारी मो शाहबाज मिस्बाही, हाफिज कारी, मो अतहर, हाफिज मो महफूजुर रहमान, डॉ मो महताब आलम अशरफी, तौहीद, वज़ाहत अली, मासूम, आमिर आदि मौजूद रहे. गुरुवार को उर्स के दूसरे दिन बाद नमाज़े जोहर हज़रत रसूल-ए-पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के मुए मुबारक और अन्य तबर्रुकात की ज़ियारत करवायी जाएगी. इसके बाद रात को जहीदुल औलिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा, जिसकी शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन से की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

