कटिहार-बरौनी रेलखंड स्थित नारायणपुर रेलवे-स्टेशन पर गुरुवार की शाम औचक निरीक्षण करने सोनपुर एडीआरएम सुमन कुमार, यातायात निरीक्षक प्रवीण कुमार सहित अन्य रेल अधिकारियों के साथ पहुंचे. एडीआरएम सहित अन्य अधिकारियों ने मधुरापुर स्थित पूर्वी समपार रेल फाटक जाकर गेट रजिस्टर में फाटक खोलने व बंद करने का समय, ट्रेन पासिंग टाइम, गैटमैन की ड्यूटी, फ्रिक्वेंसी लाॅग, सिग्नल व इंटर लाॅकिंग की स्थिति और सिग्नल उपकरण का रखरखाव की स्थिति को जांचा. समपार फाटक के दोनों ओर सड़क की चौड़ाई व अन्य दृश्यता, चेतावनी बोर्ड व स्पीड ब्रेकर का निरीक्षण किया. ड्यूटी पर तैनात गेटमैन से आवश्यक पूछताछ कर रेलवे सुरक्षा व संरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. स्टेशन अधीक्षक मनोहर कुमार मंडल, स्टेशन मास्टर रवींद्र कुमार, वाणिज्य लिपिक सुदेश कुमार, रेल कर्मी विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. एनएच-31 पर लगा महाजाम, पुलिस फंसे वाहनों को निकलवाया
गोपालपुर एनएच-31 पर सुबह से ही लंबा जाम लगने से गाड़ियों के आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. जाम कटिहार तक होने की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी. जाम की सूचना पर गोपालपुर थाना पुलिस के दारोगा शिवनंदन सहनी दल बल के साथ एनएच-31 मकंदपुर चौक पर पहुंचे और गाड़ियों को दोनों तरफ से पुलिस बलों के सहयोग से निकलवाया. नवगछिया बाजार व गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों के आवागमन मकंदपुर चौक होकर होता है. जिस कारण मकंदपुर चौक पर चारों तरफ जाम से अफरा-तफरी मची थी. एनएच-31 पर पिछले तीन दिनों से जाम होने से लोग हलकान व परेशान हैं. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने जाम होने के कारणों की जानकारी नहीं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

