कहलगांव बंशीपुर पंचायत स्थित शिव मंदिर के निकट बिहार सरकार की भूमि पर निर्मित दर्जनों कच्चे व पक्के मकानों को सीओ सुप्रिया के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. प्रशासन की कार्रवाई को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अभियान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सभी अतिक्रमणकारियों को पहले ही प्रशासन ने नोटिस देकर पर्याप्त समय दिया था. बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन को बुलडोजर की कार्रवाई करनी पड़ी. मौके पर दंडाधिकारी नीतिश शर्मा सहित जिला एवं स्थानीय पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.
बाइक दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल
नवगछिया बस स्टैंड के पास बाइक दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में पूर्णिया जिला अबकरनगर थाना के डरबा के रंधीर शर्मा का पुत्र प्रवेश शर्मा, पूर्णिया जिला के रूपौली थाना शंकर मंडल का पुत्र दिलीप कुमार मंडल, मधेपुरा जिला उदाकिशनगंज थाना के बसगढ़ा के श्रवण मंडल का पुत्र छोटू कुमार है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया. घायल छोटू कुमार, दिलीप कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर पूर्णिया जा रहे थे. इस दौरान नवगछिया बस स्टैंड के पास बाइक दुर्घटना में तीनों घायल हो गये.देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बिहपुर गौरीपुर मोड़ के पास पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई नियमित वाहन जांच के दौरान की गयी. पुलिस को देख कर युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान खरीक प्रखंड के राघोपुर के कैलाश मंडल के पुत्र राजकुमार मंडल के रूप में की गयी है. पुलिस जांच में सामने आया कि वह बाइक से देसी शराब की तस्करी कर रहा था. शराब बरामदगी के साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बिहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहले मेडिकल जांच करायी गयी, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

