– जिला भाजपा की ओर से आयोजित हुआ सक्रिय सदस्य सम्मेलन
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिला भाजपा द्वारा बुधवार को भागलपुर विधानसभा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन मोहद्दीनगर में आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरुआत भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया. प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट मनीष पांडे ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी कार्यकर्ता आगामी विस चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. हर कार्यकर्ता का फर्ज बनता है कि वो पार्टी को मजबूती प्रदान करे व समाज के हर व्यक्ति के दुख-सुख में साथ खड़ा हो. पार्टी की नीति के अनुरूप समाज के हर वर्ग को सरकार की हर योजना का लाभ दिलाना प्रत्येक कार्यकर्ता का फर्ज है. भाजपा देश ही नहीं विदेश की भी सबसे बड़ी पार्टी सिर्फ कर्मठ कार्यकर्ताओं की वजह से ही बन पायी है.सक्रिय सदस्यों को वरिष्ठ नेताओं ने किया संबोधित
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसका हमें गर्व है. सक्रिय सदस्यों को पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, अभय वर्मन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रीति शेखर, रूबी दास, राजीव मुन्ना, मंतोष कापरी ने भी संबोधित किया. मंच संचालन महामंत्री योगेश पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय साह ने किया. मौके पर अभय घोष, राजकिशोर गुप्ता, अंजना प्रकाश, वंदना तिवारी, उमाशंकर, नितेश सिंह, राजेश टंडन, रूपा साह, डोली मंडल, श्वेता सुमन अभिमन्यु राम, अश्वनी जोशी मोन्टी, उमा भूषण तांती, निरंजन चन्द्रवंशी, आशीष सिंह, दीपक साह, अमृतलाल, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, विजय कुशवाहा, सोमनाथ शर्मा, रामनाथ पासवान,मनीष दास,नंदकिशोर हरि, श्वेता सिंह, नवीन चिंटू, श्वेता सिंह,मनीष कश्यप, नंदकिशोर पंडित, प्रतिक आंनद, आशीष पांडे, बब्बन मिश्र, चंदन पांडे,ओमप्रकाश तिवारी, लक्ष्मी साह, रिंकू वर्मा, सुनिधि मिश्र, छाया सिंह, नरेश यादव, अरुण भगत,सिकंदर ठाकुर, रीता गुप्ता, श्रीलाल,घनश्याम पाल, मो कुर्बान शेख,मुकुल सिंह, कुंदन सिंह,संजय हरि आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है