पति-पत्नी के विवाद में एसिड अटैक, रानी तालाब मोहल्ले की घटना
अंतत: पारिवारिक विवाद ने एक परिवार को बर्बाद कर दिया. छोटे से विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि पति ने पहले तो पत्नी को जबरन एसिड पिलाया. इसके बाद भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पत्नी के पूरे शरीर पर एसिड डाल दिया. फिर खुद भी एसिड पी लिया. पति की मौत हो गयी. पत्नी की हालत गंभीर है. घटना गुरुवार देर शाम की है. हालांकि पति की मौत की खबर परिजनों व पुलिस को शुक्रवार को तब मिली जब घर का ताला खोला गया.बताया जाता है कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के रानी तालाब निवासी 55 वर्षीय दुलाल पोद्दार 31 दिसंबर को घर आया था. वह पांच वर्षों से दिल्ली में रहता था. गुरुवार को किसी बात को लेकर दुलाल का पत्नी पूनम देवी से विवाद हुआ. पूनम रानी तालाब में ही आवासीय विद्या निकेतन नाम से स्कूल का संचालन करती है. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दुलाल पत्नी की जान लेने पर उतारू हो गया. इसके बाद उसने अपनी पत्नी पूनम को पहले तो जबरन एसिड पिला दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो उसके पूरे शरीर पर एसिड डाल दिया. इसके बाद दुलाल ने खुद भी एसिड पी लिया. इधर, आवाज सुन दुलाल का बड़ा पुत्र दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचा. अपनी मां को गिरा देख उसे उठाया और अस्पताल ले गया. इस दौरान पुत्र ने घर की कुंडी लगा दी. दुलाल घर के अंदर ही रह गये. मायागंज अस्पताल से पूनम को पटना रेफर कर दिया गया. इधर, शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे पुलिस रानी तालाब स्थित आवास पर पहुंची. छोटे पुत्र आयुष को बुला कर घर का ताला खुलवाया, तो कमरे में दुलाल की लाश पड़ी थी. इसके बाद पुलिस ने एफएसएस की टीम को सूचना दी. मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची व मामले से संबंधित साक्ष्य इकट्ठा किये. शव का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा. मृतक का बड़ा पुत्र पटना में अपनी मां का इलाज करवा रहा है तो छोटा पुत्र रानी तालाब में ही है.
दिल्ली से ही दुलाल ने लाया था एसिड
आयुष ने बताया कि उसके पिता मम्मी को मारने की प्लानिंग दिल्ली से ही कर आये थे. 31 दिसंबर को वह खुद पिता को लाने स्टेशन गया था. पापा ने बैग चेक नहीं कर दिया. आयुष ने कहा कि उसकी बैग में एसिड था. पुत्र ने बताया कि घटना के समय आवासीय विद्यालय में रहने वाले सभी 50 बच्चे स्कूल में ही थे. इस कारण से जिस कमरे में दुलाल थे, उस कमरे का गेट उसके बड़े पुत्र ने ही बंद किया था. आयुष ने बताया कि घटना के बाद वे लोग काफी डर गये थे, इस कारण से वह सभी 50 बच्चों को लेकर नाना के यहां चला गया. पुत्रों के अनुसार उनलोगों को पता नहीं था कि पिता ने भी एसिड पी लिया है. जानकारी मिली है कि एक जमीन खरीददारी को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद था, वर्तमान में रानी तलाब में शिक्षिका
निजी स्कूल का संचालन किराये के मकान में कर रही थी.जमीन विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. आशंका है कि पति ने एसिड पी कर खुदकुशी की है. एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले का खुलासा होगा.
शुभांक मिश्रा, सिटी एसपी, भागलपुर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

