26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: बिजली की मांग को ले अभाविप का विवि में हंगामा

आंदोलित छात्रों ने विवि प्रशासनिक भवन से सभी कर्मचारी को बाहर कर जेनरेटर का भी कनेक्शन काटा

Audio Book

ऑडियो सुनें

– आंदोलित छात्रों ने विवि प्रशासनिक भवन से सभी कर्मचारी को बाहर कर जेनरेटर का भी कनेक्शन काटा- सभी पीजी विभागों को बंद करा कर पहुंचे थे विवि

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू में बिजली की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं व कुछ पीजी विभाग के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को हंगामा किया. करीब दो घंटे तक विवि को बंद कराया. इससे विवि का कामकाज बाधित रहा. आंदोलित छात्रों ने विवि प्रशासनिक भवन से सभी कर्मचारी को बाहर निकाल दिया. चल रहे जेनरेटर कनेक्शन को काट दिया. कनेक्शन काटे जाने के बाद विवि प्रशासनिक भवन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. उस समय विवि में गेस्ट शिक्षक की बहाली को लेकर इंटरव्यू की प्रक्रिया कुलपति के कार्यालय में चल रही थी. दरअसल, टीएमबीयू, संबंधित इकाई व पीजी विभागों में बकाया बिल को लेकर बिजली कंपनी ने कनेक्शन काट दिया है. 12 दिनों से विभागों में बिजली नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा.

प्रॉक्टर व आंदोलित छात्रों के बीच हुई बहसबाजी

आंदोलित छात्र पहले पीजी विभागों को बंद कराने के बाद विवि के प्रशासनिक भवन पहुंचे. सबसे पहले परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार को कक्ष से बाहर निकाला, फिर सभी कार्यालयों के कर्मियों को बाहर कर ताला लगा दिया. इस बाबत प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह आंदोलित छात्रों को समझाने पहुंची. उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन जोड़ने का आदेश मिल गया है. आंदोलित छात्र-छात्राओं का कहना था कि जब तक बिजली कनेक्शन नहीं जुड़ेगा. आंदोलन जारी रहेगा. इसे लेकर प्रॉक्टर व उन छात्रों के बीच तीखी बहसबाजी हो गयी. गुस्से में प्रॉक्टर ने आंदोलित छात्रों को कहा कि गुंडागर्दी नहीं चलेगी. इसे लेकर छात्र-छात्राएं और उग्र हो गये.वहीं, आक्रोशित विद्यार्थियों ने गेस्ट शिक्षकों के इंटरव्यू को प्रभावित करने के लिए कुलपति कार्यालय की तरफ गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद उन लोगों ने विवि के मुख्य गेट को बंद कर दिया. विवि में जेनरेटर से चल रहे कनेक्शन को काट दिया. ऐसे में गेस्ट शिक्षक अभ्यर्थियों को असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी. हालांकि इंटरव्यू बाधित नहीं हुआ.

बिजली नहीं रहने से विभागों में पेयजल संकट गहराया

परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र बिजली के बिना अपने विभाग जाने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विभाग में पेयजल संकट गहरा गया है. पानी की कमी के कारण शौचालय में गंदगी और बदबू का सामना छात्रों को करना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय में मार्कशीट प्रिंट करने के लिए प्रिंटर खराब पड़ी है लेकिन विवि को इससे कोई लेना-देना नहीं है. छात्रों को विश्वविद्यालय में कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विवि प्रशासन से मांग है कि अविलंब बिजली व्यवस्था एवं छात्र हितों की मूलभूत समस्या का निदान करे. ऐसा नहीं करने पर उनलोगों का आंदोलन विवि में जारी रहेगा. मौके पर विवि इकाई अध्यक्ष राजा यादव, अमन कुमार राय, ऋषि महतो, विष्णु प्रिया, प्रभाकर मंडल, आदर्श सिंह, सत्यम, हर्ष कुमार, शिवसागर, रूपा, निधि, अंकिता, लक्ष्मण कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel