नवगछिया कचहरी मैदान पर नवगछिया प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुकाबला रोमांच और उत्साह से भरा रहा. उद्घाटन मैच में नवगछिया टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी कर नवगछिया वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 137 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए रक्षेंद्र रूद्र ने सर्वाधिक 42 रन और नाजिश ने 33 रनों की पारी खेली. जवाब में 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस की टीम वॉरियर्स की धारदार गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. पूरी टीम 93 रनों पर सिमट गयी. टाइटंस की ओर से केवल अमन सिंह राजपूत (43 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला. वॉरियर्स की ओर से अभिनव ने कहर बरपाते हुए अकेले पांच विकेट झटके. दीपेश और अंकुश ने 2-2 विकेट लेकर उनका बखूबी साथ दिया. वॉरियर्स ने यह
मैच 44 रनों के अंतर से जीता.
दिन के दूसरे मुकाबले में नवगछिया पैंथर्स ने नवगछिया स्ट्राइकर्स को हरा कर अपनी ताकत दिखायी. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स ने दिव्यांशु (34) और रोहन (30) की बदौलत 20 ओवर में 128 रन बनाए. पैंथर्स की ओर से गेंदबाज में अक्षत ने शानदार प्रदर्शन कर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स की टीम ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की. हसनैन (37 रन), दिव्यांशु (35 रन) और आशीष (31 रन) की तिकड़ी ने टीम को आसान जीत दिला दी. स्ट्राइकर्स की ओर से आदित्य ने दो विकेट लिए, लेकिन वह हार को टाल न सके.प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का एकदिवसीय प्रशिक्षण आज
सुलतानगंज प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों में कार्यरत तथा नामित विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के लिए प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को होगा.कार्यशाला प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) के तहत मवि मसदी पूर्व में आयोजित होगी. बीइओ राकेश कुमार ने इस संबंध में पत्र जारी कर सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह अपने विद्यालय के कार्यरत एवं नामित विज्ञान तथा गणित शिक्षकों को अनिवार्य रूप से कार्यशाला में भेजना सुनिश्चित करें. कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को नवीन शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराना, प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना तथा छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और गणितीय कौशल को और अधिक प्रभावी तरीके से विकसित करना है. प्रखंड स्तर पर आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों की क्षमता व दक्षता वृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

