ऋषव मिश्रा कृष्णा बिहार पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर एक नयी पहल की घोषणा की है. इसके तहत अभया ब्रिगेड नामक विशेष टीम को राज्य में सक्रिय किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह ब्रिगेड स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ऑफिस और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पैनी नजर रखेगा. टीम की खासियत यह होगी कि कई सदस्य सादे लिबास में तैनात रहकर संभावित उत्पीड़न की घटनाओं पर नजर रखेंगे. पटना जिले में अभया ब्रिगेड की शुरूआत कर दी गयी है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. भागलपुर समेत सूबे के सभी जिलों में अभया बिग्रेड को सक्रिय करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. स्थानों को चिन्हित कर मौके पर ही कार्रवाई करेगी पुलिस जानकारी मिली है कि अभया ब्रिगेड उन स्थानों की पहचान करेगा, जहां छेड़छाड़, पीछा करने या मनचलों की गतिविधियां अधिक दर्ज होती हैं. ऐसे हॉट स्पॉट चिह्नित होते ही टीम त्वरित कार्रवाई करेगी और जरूरत पड़ने पर मौके पर ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. अभया ब्रिगेड महिलाओं और छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर, त्वरित शिकायत प्रणाली और साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी. अगर कोई महिला या छात्रा घरेलू हिंसा, शोषण, उत्पीड़न का शिकार हो रही है तो वे भी अपनी शिकायत अभया ब्रिगेड से बेहिचक कर सकेंगी. दूसरी तरफ विभिन्न स्थलों जैसे स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों, मॉल, मंदिर जहां से छेड़खानी की शिकायतें आती हैं, वहां पर पुलिस सादे लिबास में मौजूद रहेगी और मनचलों को मौके पर ही सबक सिखायेगी. पुलिस का मानना है कि सादे लिबास में तैनात महिला कर्मियों की मौजूदगी से असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण होगा. भागलपुर के स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है. लोगों को उम्मीद है कि इस तरह की कार्रवाई से शहर का माहौल और ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है. भागलपुर में सभी थानों की पुलिस आज स्कूल, कॉलेजों में करेगी संवाद : सिटी एसपी अभया ब्रिगेड को भागलपुर जिले में बुधवार से फंक्शनल कर दिया जायेगा. इसको लेकर विभिन्न थानों में टीम का गठन कर दिया गया है. विभिन्न थानों की टीम अपने-अपने क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों में जा कर युवाओं, छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करेगी. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि ब्रिगेड को तैयार करने के लिए पुलिस कर्मियों का नाम लिया जा रहा है. जल्द ही टीम का गठन किया जायेगा. अभी छात्राएं या महिलाएं थाने के नंबर पर ही शिकायत दर्ज करायेंगी. जल्द ही टॉल फ्री नंबर की भी व्यवस्था कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

