पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भागलपुर पुलिस ने शहर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए अभया ब्रिगेड टीम का गठन किया है. यह विशेष टीम स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, ऑफिस सहित भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सक्रिय रहेगी. जहां-जहां मनचलों की गतिविधियां मिलेंगी, उन हॉट स्पॉट की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करेगी. टीम ने बुधवार को शहर और ग्रामीण इलाकों का दौरा कर छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया. अभया ब्रिगेड द्वारा की जा रही गतिविधि की निगरानी सिटी एसपी शुभांक मिश्रा कर रहे हैं. जानकारी दी गयी है कि अभया ब्रिगेड का उद्देश्य सिर्फ कार्रवाई करना नहीं, बल्कि महिलाओं में सुरक्षा बोध और विश्वास पैदा करना है. टीम रोजाना अलग-अलग स्थानों पर गश्त करेगी और मनचलों पर नकेल कसने के साथ-साथ महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने की दिशा में काम करेगी. छात्राओं से की अपील, पुलिस से तुरंत करें शिकायत अगर आप शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न की शिकार हैं. कहीं आपके साथ भेदभाव हो रहा है, आपको कहीं भी असहज लगे तो आप इसकी शिकायत पुलिस से कर सकते हैं. पुलिस की टीम ने छात्राओं को बताया कि आप बाहर जाते हैं, कोई भी आपके साथ छेड़छाड़ करता है, तो पुलिस को फोन करें. विभिन्न जगहों पर थाने का नंबर छात्राओं को नोट कराया गया. डायल 112 पर भी कॉल करने की अपील की गयी. लड़कियों को पुलिस ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आप बेफिक्री के साथ अपना काम करें. मनचलों से पुलिस निपट लेगी. कई स्कूलों में पुलिस को देख कर छात्राएं काफी उत्साहित दिखीं. खास कर महिला पुलिसकर्मियों को देख कर छात्राएं उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेने का प्रयास कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

