सुलतानगंज मसदी गांव में गाली-गलौज से मना करने के विवाद में युवक को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया गया. घायल की पहचान अभय कुमार झा के रूप में की गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सुलतानगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. घायल ने पुलिस को बताया कि गांव के ही नामजद आरोपित ने घर लौटने के दौरान 50 हजार रुपये की मांग की और गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर आरोपित ने जान मारने की नीयत से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बचाने पहुंचे भतीजे से मारपीट की. पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिट्टी काटने से रोकने पर मारपीट, एक घायल
सुलतानगंज महेशी गांव में दीवार से सटी जमीन की मिट्टी काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया, जो मारपीट में बदल गया. घटना में पप्पू मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. घायल ने बताया कि जब उन्होंने आरोपित को दीवार से सटी मिट्टी काटने से रोका, तो आरोपित ने मारपीट की. बचाने पहुंची पत्नी से मारपीट की.पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपित ने केस दर्ज कराने पर गोली मारने की धमकी दी है. घटना के बाद पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.अखबार विक्रेता की बाइक चोरी
शाहकुंड मुख्य बाजार से मंगलवार की शाम हरपुर गांव के अखबार विक्रेता उत्तम कुमार की बाइक चोरी हो गयी है. अखबार विक्रेता ने बताया कि मुख्य बाजार की एक दुकान से टार्च की खरीदारी कर वापस लौटा, तो बाइक गायब थी. बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है, जिसमें दो लोग आपस में तालमेल कर बाइक लेकर पुरानी डेल्ही रोड में फरार होते दिखाई दे रहे हैं. बाइक चोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अखबार विक्रेता ने बताया कि बाइक चोरी की सूचना शाहकुंड पुलिस को दी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि सूचना मिली है. पड़ताल जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

