31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, सात लोगों पर हत्या का आरोप

खरीक थाना क्षेत्र के मीरजाफरी गांव में बीते छह जून को मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक स्व हरिलाल दास के पुत्र कृष्ण कुमार दास (30 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

खरीक थाना क्षेत्र के मीरजाफरी गांव में बीते छह जून को मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक स्व हरिलाल दास के पुत्र कृष्ण कुमार दास (30 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. रविवार देर रात जेएलएनएमसीएच मायागंज में इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. कृष्ण कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी पत्नी चांदनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. तीन साल पहले दोनों की शादी हुई थी. उनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. सोमवार को बरारी थाना कैंप पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. दोपहर बाद परिजन शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गये थे. मृतक के भाई जितेंद्र कुमार ने बरारी पुलिस को दिये बयान में बताया कि छह जून की सुबह लगभग छह बजे उसका भाई कृष्ण कुमार घर के पास ही सड़क किनारे पेशाब कर रहा था. तभी गांव के ही सात लोगों ने उस पर हमला कर दिया. आरोप है कि पूर्व में गांव में आयी एक बारात के दौरान हुए विवाद को लेकर रंजिश में धनेश्वर दास, शिव कुमार, दीपनारायण दास, सुरेश दास, दीपक दास, तारकेश्वर दास और कृष्ण कुमार गुप्ता ने मिलकर कृष्ण कुमार की बेरहमी से पिटाई की. परिजनों के अनुसार इस पिटाई में कृष्ण कुमार को गंभीर आंतरिक चोटें आयी थी. पहले उसे पीएचसी तेलघी ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मायागंज रेफर कर दिया. रविवार की रात उसकी मौत हो गयी. भाई जितेंद्र का यह भी आरोप है कि घटना की सूचना मिलने पर आरोपी धनेश्वर दास और तारकेश्वर दास मायागंज अस्पताल पहुंचे और वहां धमकी दी कि यदि केस किया तो तुम्हारा भी वही हाल होगा जो तुम्हारे भाई का हुआ है. परिजन लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel