11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शादी का प्रलोभन दे युवती का यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज

मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने उसी क्षेत्र के एक युवक पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने और बाद में शादी से इंकार करने का आरोप लगायी है.

मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने उसी क्षेत्र के एक युवक पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने और बाद में शादी से इंकार करने का आरोप लगायी है. युवती ने सुलतानगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के दर्ज बयान के अनुसार आरोपित युवक लंबे समय से उसे शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती ने बताया कि बीते तीन माह से आरोपित न तो उससे संपर्क कर रहा था और न ही मिलने आता था. इस बीच रविवार को वह किसी कार्य से सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज आयी थी. कॉलेज परिसर से बाहर निकलने पर उसकी नजर युवक पर पड़ी, जो किसी अन्य युवती से बातचीत कर रहा था. युवती ने बताया कि जब उसनेउस लड़की के बारे में पूछताछ की, तो वह पहचानने से इनकार कर दिया. जब विरोध जताया, तो उसके साथ मारपीट की. शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गये. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना सामाजिक रूप से अत्यंत शर्मनाक है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में गलत संदेश न जाए.

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक घायल, रेफर

कहलगांव शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र मथुरापुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान मथुरापुर के राजेश रजक का पुत्र हर्ष राज (18 ) के रूप में हुई. घायल युवक ने बताया कि बाजार से वह घर जा रहा था इस दौरान बाइक अनियंत्रित हो गयी और वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव ले गये, जहां प्राथमिक के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel