9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: कोर्ट में हाजिरी देकर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत

विगत 20 फरवरी की दोपहर साढ़े 12 बजे कोर्ट में केस को लेकर हाजिरी देने पहुंची कोतवाली के सूजागंज मस्जिद गली निवासी कौशल्या देवी (68) सड़क हादसे में घायल हो गयी थी.

भागलपुर.

विगत 20 फरवरी की दोपहर साढ़े 12 बजे कोर्ट में केस को लेकर हाजिरी देने पहुंची कोतवाली के सूजागंज मस्जिद गली निवासी कौशल्या देवी (68) सड़क हादसे में घायल हो गयी थी. जिसके बाद इलाज के दौरान अगले दिन ही 21 फरवरी को मायागंज अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी थी. उस वक्त मृतका के बेटे निरंजन कुमार की ओर से बरारी पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया गया था. जोकि सोमवार को जोगसर थाना पहुंचा. जहां मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. इधर मामले में पुलिस सड़क हादसे सहित जान बूझकर विपक्षियों द्वारा घटना को अंजाम दिलाये जाने के बिंदु पर भी जांच कर रही है.

आरा में ज्वेलरी शॉप डकैती के बाद भागलपुर में अलर्ट, पुलिस ने की जांच

भागलपुर.

भोजपुर के आरा में सोमवार को एक ज्वेलरी शॉप से करोड़ों रुपये मूल्य के गहनों की डकैती के बाद भागलपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में मौजूद बड़े-छोटे आभूषणों के प्रतिष्ठानों में पुलिस जांच को पहुंची थी. जहां पुलिस पदाधिकारियों ने ज्वेलरी शॉप में मौजूद सुरक्षा मानकों और सुरक्षा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. जिन जगहों पर कमी पायी गयी वहां के संचालक या प्रबंधक को जल्द से जल्द कमियों को दूर करने को कहा गया.

होली को लेकर कई थानों में शांति समिति की बैठक

भागलपुर.

होली पर्व को लेकर डीएम और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को भी शहरी क्षेत्र के तीन थानों में बैठक की गयी. हबीबपुर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत, काेतवाली थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर अरूण कुमार और जोगसर थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह ने की. बैठक के जरिये पुलिस ने होली पर्व के दौरान डीजे संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाये जाने का भी संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel