प्रतिनिधि, नवगछिया.
नवगछिया स्टेशन के जखबाबा स्थान के पास ट्रेन से कट कर एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला नवगछिया नगर परिषद के गोशाला रोड निवासी रामचंद्र साह की पत्नी पूनम कुमारी है. इस संबंध में पति रामचंद्र साह ने बताया कि उसकी पत्नी सुबह पांच घर से कस्तूरबा विद्यालय नवगछिया के वार्डन जूली कुमारी के साथ माॅर्निंग वाक करने के लिए निकली थी. साथ में मेरी पुत्री भी थी. कचहरी परिसर से मॉर्निंग वाक करके घर वापस लौट रही थीं. जख बाबा स्थान के पास रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट आ गयी. घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. परिजनों शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. पूनम कुमारी अपने पीछे दो पुत्री रक्षिता कुमारी, रिसिका कुमारी, पुत्र क्षयन कुमार को पीछे छोड़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

